Latest News

घायल बालेश्वर सांसद प्रताप षडंगी से आरएमएल अस्पताल में मिले अनंत नायक

Dec 19, 2024
Odishakhabar:

राहुल गांधी का संसद में गैरजिम्मेदार और अभद्र व्यवहार निंदनीय

लोकतंत्र के मंदिर में अभद्रता की सारी सीमाएं लांघ चुके राहुल, मांगें माफी

भुवनेश्वर  19 दिसंबर – संसद में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अशालीन आचरण के कारण  घायल होकर नई दिल्ली स्थित राम मनोहर लोहिया अस्पताल में चिकित्सित हो रहे  भाजपा के वरिष्ठ नेता और बालेश्वर सांसद प्रताप षडंगी से केन्दुझर सांसद अनंत नायक ने मुलाकात की।

इस मौके पर नायक ने प्रताप षडंगी की स्वास्थ्य स्थिति के बारे में जानकारी ली और उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों से भी चर्चा की। उन्होंने मां तारिणी से प्रताप षडंगी के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की।

घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए अनंत नायक ने कहा कि कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी का अभद्र और गैरजिम्मेदार व्यवहार अत्यंत निंदनीय है। उन्होंने आज अशालीनता  की सभी सीमाएं लांघते हुए लोकतंत्र के पवित्र मंदिर की गरिमा को ठेस पहुंचाई है। लोकतंत्र में हिंसा के लिए कोई स्थान नहीं है। 

उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी को इस कृत्य के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।

Related Post