Latest News

बोलानी डीएवी पब्लिक स्कूल में रक्तदान शिविर, 103 यूनिट रक्त संग्रहित

Dec 14, 2024
Odishakhabar:

बालानी, 14/12  - सीमांत बोलानी स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल के सौजन्य से शनिवार को विद्यालय प्रांगण में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। विद्यालय की प्राचार्या राजश्री महापात्र की देखरेख में आयोजित इस रक्तदान शिविर में कुल 103 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।  

शिविर का उद्घाटन बालानी खदान के मुख्य महाप्रबंधक जयदेव चट्टोपाध्याय ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में खदान विद्युत विभाग के महाप्रबंधक एस. लस्कर और खदान के सिविल विभाग के उप महाप्रवंधक उमेश प्रसाद भी शामिल हुए।  

शिविर में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं, अभिभावक, बालानी खदान के स्थानीय निवासी, और खदान की सुरक्षा में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों ने स्वैच्छिक रूप से रक्तदान किया। 

इस दौरान केंद्रीय रेड क्रॉस रक्त बैंक, कटक की ओर से डॉ. शुभम, लैब टेक्नीशियन रंजीत साहू और अन्य सहयोगियों जैसे अभिनाश दास, राम प्रसाद राय, विजय कुमार स्वाईं, प्रशांत बारिक, संजय पात्र, और प्रकाश मलिक ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। इसके अलावा, विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं और अन्य कर्मचारी भी रक्तदान शिविर के सफल संचालन में सहयोगी रहे।

Related Post