बलानी, 10/1 - सार्वजनिक उद्यम सेल अंतर्गत राउरकेला इस्पात संयंत्र द्वारा संचालित बलानी लौह अयस्क खदान की खेल एवं सांस्कृतिक समिति द्वारा स्थानीय फुटबॉल मैदान में एक सप्ताह से आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन बुधवार को किया गया । फाइनल मैच जनरल-ए और माइन्स रेड के बीच खेला गया। जेन-ए टीम ने टॉस जीतकर माइंस रेड को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। माइन्स रेड की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 3 विकेट खोकर 169 रन का एक बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। 170 रन का पीछा करने उतरी जनरल-ए की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 9 विकेट खोकर मात्र 67 रन ही बना सकी। इसके साथ ही माइन्स रेड ने 102 रन से टूर्नामेंट में विजयी हासिल कर चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। पुरस्कार समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बलानी माईन्स के मुख्य महाप जयदेव चट्टोपाध्याय शामिल हुए। अन्य सम्मानित अतिथि: के रूप में गुरुचरण हेम्ब्रम (महाप्रवंधक, सीसी), बुद्धदेव नाइक (महाप्रवंधक, प्लांट), उमेश प्रसाद (उपमहाप्रबंधक, सिविल), डॉ. सुनील कुमार (एडिशनल, सीएमओ), संजय देव (उपमहाप्रबंधक, खनन) , दीपक दुबे (सहायक महाप्रवंधक, खनन) प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।अतिथियों ने अन्य पुरस्कार सहित विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया । गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता में ओपीपी, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, जनरल-बी, माइंस रेड, माइंस ब्लू, लोडिंग प्लांट और जनरल-ए प्रमुख 8 टीमों ने भाग लिया था.