टूटती छत, डर में खिलाड़ी – बोलानी JNRC को चाहिए जीवनदान
बोलानी, 23 जुलाई :
महारत्न कंपनी SAIL के अधीन संचालित बोलानी खान के कर्मचारियों एवं उनके आश्रितों के लिए बनाए गए जबाहरलाल नेहरू रिक्रिएशन सेंटर (JNRC) की स्थिति इन दिनों बेहद चिंताजनक बनी हुई है। कर्मचारियों की मानसिक और शारीरिक विकास के लिए निर्मित यह सेंटर अब खुद एक गंभीर खतरा बन चुका है।
...