Latest News

तुर्किये की सेना ने सीरिया के अलेप्पो में बमबारी की, पांच बच्चों की मौत

Dec 09, 2024
Odishakhabar:

 दमिश्क, 10 दिसंबर। विद्रोहियों के नियंत्रण और राष्ट्रपति के भाग जाने के बाद भी सीरिया में बमों के धमाके गूंज रहे हैं। ताजा बमबारी में पांच बच्चे मारे गए हैं। यह बमबारी तुर्किये और उससे संबद्ध गुटों ने की है। अरबी समाचार वेबसाइट +963 ने अपनी खबर में यह जानकारी दी।

वेबसाइट +963 के अनुसार, देश के उत्तर में अलेप्पो गवर्नमेंट के कोबानी शहर के ग्रामीण इलाके में तुर्किये सेना और उससे संबद्ध गुटों ने सोमवार को ड्रोन से बमबारी की। इस बमबारी में पांच बच्चे मारे गए। अफदको गांव को निशाना बनाने वाले तुर्किये ड्रोन के हमले में तीन बच्चे मारे गए। कोबानी के दक्षिण-पश्चिमी ग्रामीण इलाके में स्थित कोन अफतार गांव पर तोप के गोले गिरने से दो अन्य बच्चों की मौत हो गई।

वेबसाइट ने सूत्रों के हवाले से कहा कि रविवार को भी तुर्किये ड्रोन ने देश के उत्तर में रक्का गवर्नरेट के उत्तरी ग्रामीण इलाके में ऐन इस्सा शहर के पश्चिम में स्थित अल-मुस्तरेहा गांव को निशाना बनाया। इस हमले में महिलाओं और बच्चों सहित एक ही परिवार के 12 सदस्यों की मौत हो गई। इसके अलावा पूर्वी सीरिया के अल-हसाका गवर्नरेट के ग्रामीण इलाके में स्थित अबू रसिन क्षेत्र में गांवों को निशाना बनाने वाले तुर्की बलों के ड्रोन हमले में एक नागरिक की भी मौत हो गई और 5 अन्य घायल हो गए।

समाचार वेबसाइट +963 की खबर के अनुसार, रूसी सेना के जवानों ने कल सुबह से ही कोबानी के ग्रामीण इलाके में स्थित सरीन बेस से हटना शुरू कर दिया है। सरीन में सीरियाई डेमोक्रेटिक फोर्सेज (एसडीएफ) और अंकारा समर्थित गुटों के बीच झड़पें भी हुईं।

Related Post