Latest News

अंतः विभागीय फुटबॉल प्रतियोगिता, माइन्स रेड चैंपियन ।

Nov 28, 2024
Odishakhabar:

बोलानी, 28 नवंबर  - सेल राउरकेला इस्पात संयंत्र अंतर्गत बोलानी अयस्क खान के क्रीड़ा व संस्कृति कमिटी के द्वारा आयोजित अंतः विभागीय नॉकआउट फुटबॉल प्रतियोगिता गुरुवार को स्थानीय फुटबॉल मैदान पर फाइनल मैच के साथ संपन्न हो गई। इस प्रतियोगिता में माइन्स रेड ने विपक्षी टीम माइन्स ब्लू को 5-0 के स्कोर के अंतर से हराकर एक आसान जीत हासिल की और वर्तमान वर्ष के चैंपियन का खिताब अपने नाम किया।

इस प्रतियोगिता में बोलानी अयस्क खान के इलेक्ट्रिकल, ओर प्रोसेसिंग प्लांट, माइन्स रेड, मैकेनिकल, जनरल, लोडिंग प्लांट और माइन्स ब्लू आदि प्रमुख 7 विभागों की टीमों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर के रूप में ओपीपी टीम के नारायण महान्त, सर्वश्रेष्ठ फॉरवर्ड के रूप में जनरल टीम के सत्य महाकुड, सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर के रूप में माइन्स ब्लू टीम के एम.डी. जुल्फिकार, सर्वश्रेष्ठ मिडफील्डर के रूप में माइन्स रेड टीम के सी.एल. तुरी, मैन ऑफ द मैच के रूप में माइन्स रेड टीम के केशरी मुर्मू और मैन ऑफ द सीरीज के रूप में माइन्स रेड टीम के अधिनायक ऑगस्टिन लाकड़ा को सम्मानित किया गया।

पुरस्कार वितरण समारोह में बोलानी अयस्क खान के मुख्य महाप्रबंधक जयदेव चट्टोपाध्याय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और खनिज उत्खनन के साथ कर्मचारियों को उनके शरीर की देखभाल करने की प्रेरणा देते हुए इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए उत्साहित किया। सम्मानित अतिथि के रूप में महाप्रवंधक कॉन्ट्रैक्ट सेल गुरुचरण हेम्ब्रम, खेल व संस्कृति समिति के सचिव तथा उपमहाप्रबंधक संजय देव, उपमहाप्रबंधक सिविल उमेश प्रसाद प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। उपस्थित अतिथियों ने विजेता और उपविजेता टीमों को नगद राशि के साथ ट्रॉफी प्रदान की। खेल और संस्कृति समिति के सह संपादक भीमसेन कुआंर ने पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का संचालन किया। समिति के अन्य पदाधिकारी और सदस्य खेल प्रतियोगिता के संचालन में सहयोग प्रदान कर रहे थे।

Related Post