बोलानी, 25/3 - बोलानी क्षेत्र की अग्रणी महिला सामाजिक संस्था 'हेल्पिंग हैण्ड' ने दोल पूर्णिमा को अनोखे अंदाज में मनाया। होली के पूर्व दिवस में इस संगठन की महिलाओं ने स्लम एरिया के बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए यह अनोखा प्रयास किया है. होली रंगों का त्योहार है. इस रंग उत्सव में समाज के उपेक्षित परिवार आर्थिक मजबूरी के कारण इस रंग और खुशियों से वंचित रह जाते हैं। इस संस्था ने झुग्गी-झोपड़ियों और बस्तियों में बच्चों और उनके परिवारों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए रंग और खाद्य सामग्री वितरित की। संस्था के मुख्य रिक्ता राणा के नेतृत्व में स्थानीय बिरसा मुंडा क्लब में 150 से अधिक बच्चों के बीच अबीर रंग, बेलून, मिस्टन्ना और अनेक प्रकार के खाद्य पदार्थ आदि का वितरण किया . बच्चों ने स्वयं लाइन में खड़े होकर एक-एक कर सामग्री प्राप्त किया। इस कार्यक्रम में रिक्ता राणा के साथ सुलोचना कारुआ, सावित्री चांपिया, लाडली सिंह, कुनी थापा, सबीना परवीन, हुस्नारा खातून, जकिया खातून, रबीना नायक शामिल हुई ।