Latest News

विपक्ष के नेता मगरमच्छ आंसु बहा रहे हैं : नवीन पटनायक

May 06, 2024
Odishakhabar:

भुवनेश्वर, 06 मई –  विपक्षी नेता हमेशा से झूठ बोलते रहे हैं । पविपक्ष के नेता मगरमच्छ आंसु बहा रहे हैं । बीजद के मुखिया तथा मुख्य़मंत्री नवीन पटनायक ने भवानीपाटना व खडियार में बीजद के प्रत्याशियोंके लिए वोट मांगने के लिए आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही । 

मुख्यमंत्री ने जनता से लोकसभा व विधानसभा दोनों के लिए बीजू जनता दल के प्रत्याशियों के समर्थन में वोट करने की अपील की । 

उधर बीजद नेता वीके पांडियान ने भी केन्द्र सरकार पर निशाना साधा । उन्होंने अपने उदवोधन में कहा कि आयुष्मान भारत योजना में केन्द्र सरकार ने पूरे देश के लिए जितनी धनराशि का आवंटन किया है नवीन सरकार ने बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना में उससे अधिक धनराशि का प्रावधान किया है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना में बीमा कंपनी पर सब कुछ निर्भर करता है लेकिन राज्य सरकार की बीकेएसवाई योजना क्रेडिट कार्ड की तरह है । इसमें राज्य के गरीब लोगों को बीमा कंपनियों पर निर्भर होना नहीं पडता । वे अपने कार्ड से चिकित्सा खर्च कर सकते हैं । 

पांडियावन ने कहा कि आगामी 9 जुन को मुख्यमंत्री के रुप में नवीन पटनायक फिर से शपथ ग्रहण करेंगे । नवीन पटनायक फिर से सत्ता में आयेगे । जहां पर डबल इंजीन की सरकार बनती है वहां पर राज्य 20 साल पीछे चला जाता है । 

Related Post