Latest News

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा उपलक्ष्य में बोलानी क्षेत्र उत्सव मुखर ।

Jan 22, 2024
Odishakhabar:Ram-mandir-utsav

 बोलानी, 22/1 - उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर प्रतिष्ठा उत्सव के शुभ अवसर पर पूरा देश  उत्सव मना रहा है । क्योंझर जिले का खान क्षेत्र बोलानी  में भी इस प्रतिष्ठा दिवस को लोगों ने अति उत्साह से मनाते दिखे गए । सुबह से ही भक्त  विभिन्न मंदिरों में पहुंचे और पूजा-अर्चना की तथा इस अवसर के लिए विभिन्न तैयारियां कीं।  इस अवसर का जश्न मनाने के लिए, क्षेत्र की विभिन्न संस्थाएं पेट्रोल पंप से  संगीत वाद्ययंत्रों और राम भजनों के साथ एक विशाल जुलूस के रूप में बलानी बस स्टैंड, बैंक चौक, विवेकानंद स्ट्रीट, गोपबंधु स्ट्रीट, गुरुद्वारा स्ट्रीट, मस्जिद स्ट्रीट,  होते हुए शांतिनगर स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे।  इस यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए ।पूरा क्षेत्र जय श्री राम नारा के जयघोष से गूंज उठा जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया।  लोग घर-घर और सड़कों पर तरह-तरह की रंगोलियाँ बनाते दिखे गए । इस उत्सव में क्षेत्र के महिलाएं बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते देखे गयें ।  लोगों ने घर-घर दीपक जलाकर त्योहार मनाया। इस जुलूस की स्वागत करने हेतु विभिन्न संस्थाओं ने जगह-जगह  मिष्ठान व खिचड़ी बांटते दिखाई दिए ।

Related Post