Latest News

अंतः विभागीय फुटबॉल प्रतियोगिता उद्घाटित ।

Nov 25, 2024
Odishakhabar:

बोलानी, 25 नवंबर - सेल राउरकेला इस्पात संयंत्र के अधीनस्थ ओडिशा खान समूह के बोलानी अयस्क खान के क्रीड़ा और संस्कृति कमिटी द्वारा अन्तः विभागीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को स्थानीय फुटबॉल मैदान में उद्घाटित किया गया। इस प्रतियोगिता में बोलानी अयस्क खान के विभिन्न विभागों की कुल सात टीमें भाग ले रही हैं, जिसमें जनरल, मैकेनिकल, लोडिंग प्लांट, माइंस ब्लू, इलेक्ट्रिकल, ओर प्रोसेसिंग प्लांट और माइंस रेड के टीमें सामिल हैं। प्रतियोगिता का समापन 28 तारीख को फाइनल मुकाबले के साथ होगा।

उद्घाटन समारोह में बोलानी अयस्क खान के मुख्य महाप्रबंधक जयदेव चट्टोपाध्याय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए । मुख्य अतिथि  खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर विधिवत रूप से खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस दौरान बोलानी खान के विभिन्न विभागों के अधिकारी और समिति के सदस्य भी उपस्थित थे।उद्घाटन मैच जनरल और मैकेनिकल विभाग के बीच खेला गया, जिसमें निर्धारित समय सीमा में कोई भी टीम गोल करने में सफल नहीं हो पाई।  समिति के निर्णय अनुसार मैच को ट्राई-ब्रेक के माध्यम से खेला गया। ट्राई-ब्रेक में जनरल टीम ने 3-2 गोल से जीत हासिल की और अगले चरण के लिए प्रवेश किया।

Related Post