बोलानी, 20/1 - केंदुझर जिले के बोलानी थाना अंतर्गत किरीबुरू- बड़बिल मुख्य सड़क के बालागोड़ा स्थित नये कारो पुल से पुलिस ने एक व्यक्ति का रस्सी से लटका शव बरामद किया ।मृत व्यक्ति जोड़ा थाना क्षेत्र के महाबीर चौक बिहारी कॉलोनी के 62 वर्षीय झाड़ेश्वर साहू के रूप में चिन्हित किए गए । मालूम हो कि वह जोड़ा में टिस्को कंपनी में स्थायी कर्मचारी के रूप में काम करते थे और पिछले साल सेवानिवृत्त हुए थे । परिजनों ने बताया कि वह कुछ दिनों से बड़बिल बस स्टैंड के पास एक हॉस पाइप दुकान में काम कर रहे थे । कल सुबह 10 बजे घर से निकलने के बाद वह रात को वापस नहीं लौटे । आज सुबह पुलिस से जाकारी मिली कि वह संदिग्ध अवस्था में मृत पाए गए । परिवार ने आरोप लगाया है कि यह हत्या का मामला है क्योंकि शव के पास से मृत व्यक्ति का पहने हुए चप्पल और मोबाइल फोन गायब है। इसके अलावा परिवार इस बात को भी स्वीकार नहीं कर पा रहा है कि जोड़ा से बोलानी इतनी दूरी तय करके क्यों कोई आत्महत्या करेगा । हालांकि बोलानी पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है । पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा कि यह हत्या है या आत्महत्या का मामला है ।