Latest News

बीच सड़क पर जल गया पेलेट लदा हाइवा ।

Oct 08, 2023
Odishakhabar:Hyva-caught-fire

 बीच सड़क पर जल गया पेलेट लदा हाइवा ।

 बलाणी, 8 अक्टूबर - पेलेट से भरा एक हाइवा ट्रक बीच सड़क पर आग की लपटों में घिर गया।  घटना बलानी थाना क्षेत्र के डब्लू हॉटिंग चौक के बलानी रेलवे साइडिंग जाने वाले रास्ते पर घटी.  हादसा रविवार सुबह करीब 12.30 बजे हुआ जब आर्या प्लांट से  पेलेट लादकर बलानी रेलवे साइडिंग जा रहा था। इस दुर्घटना में किसी की हताहत होने की जानकारी नहीं है । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हाइवा ट्रक आर्या प्लांट से पेलेट लोड कर बलानी रेलवे साइडिंग जाते समय इस रास्ते मे आने वाली उठान पर  बीच सड़क पर रुक गया । कुछ देर बाद अचानक हाइवा के केविन के अंदर से आग और धुआं देखने को मिला ।  स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बोलानी पुलिस और अग्निशमन विभाग  को दी । दमकल विभाग घटना स्थल पर पहुंच कर आग पर काबू पाया । 

Related Post