Latest News

Samal Equip की ओर से भव्य कस्टमर और फाइनेंस मीट, JCB की नई मशीनों की लॉन्चिंग

Jun 26, 2025
Odishakhabar:

बड़बिल 26 June : बुधवार शाम बड़बिल स्थित एक होटल  में Samal Equip की ओर से एक भव्य कस्टमर एवं फाइनेंस मीट का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण था JCB की नई तकनीक से लैस Stage-5 Wheel Loader एवं Stage-5 Compactor की लॉन्चिंग।

कार्यक्रम की अध्यक्षता Samal Equip की मैनेजिंग डायरेक्टर  गंगाधर सामल ने की, जबकि डायरेक्टर डा. अविनाश सामल तथा JCB के बिजनेस हेड  देबाशीष नाथ विशेष रूप से उपस्थित थे। साथ ही JCB कंपनी के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने लॉन्च की गई मशीनों की उन्नत तकनीक एवं विशेषताओं की विस्तृत जानकारी दी।कार्यक्रम में स्थानीय क्षेत्र के 100 से अधिक खनन एवं निर्माण क्षेत्र से जुड़े व्यवसायियों ने भाग लिया और नई मशीनों को लेकर गहरी रुचि दिखाई।कार्यक्रम को सफल और यादगार बनाने में Samal Equip के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की भी सक्रिय भूमिका रही, जिनमें प्रमुख रूप से शामिल थे Samal Motor के CEO  राजेश मोहंती, सेल्स हेड  मृत्युंजय बिस्वाल, एरिया मैनेजर दीप्तिबंता दास, बड़बिल ब्रांच इंचार्ज  राज किशोर जेना ।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी व्यवसायियों ने नई तकनीकों से लैस JCB मशीनों की सराहना की और Samal Equip की इस पहल को क्षेत्र में निर्माण एवं खनन कार्यों में नई ऊर्जा देने वाला कदम बताया।

Related Post