Latest News

बोलानी में काली पूजा की धूम, मेला उद्घाटन।

Nov 03, 2024
Odishakhabar:Kali-puja-bolani

बोलानी, 3/11 - केंदुझर जिले की सीमांत तथा खनिज क्षेत्र बोलानी में  दुर्गा पूजा और काली पूजा समिति की ओर से स्थानीय जवाहरलाल नेहरू चित्तविनोदन केंद्र में आयोजित काली पूजा के लिए मेला शुरू हो गया है । मूर्तियों की सजावट और मेला की रौनक से लोग आकर्षित हो रहे हैं। इस अवसर पर पूजा समिति द्वारा मेले का आयोजन किया गया है, जो शनिवार शाम को उद्घाटन किया गया। बोलानी  खान के मुख्य महाप्रबंधक जयदेव चटोपाध्याय ने फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया। वहीं बुधवार रात से काली पूजा विधि शुरू हो चुकी है और शनिवार से मेला आरंभ हो गया है। उद्घाटन समारोह में पूजा समिति के अध्यक्ष तथा बोलानी खान के उप महाप्रबंधक (सिविल) उमेश प्रसाद के साथ खान के अन्य अधिकारी और श्रमिक संगठन के नेता उपस्थित थे।पूजा समिति के संपादक चेंना रेड्डी ने बताया की यह मेला 10 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा । इस मेले में स्थानीय जनसामान्य के मनोरंजन के लिए 60 से अधिक विभिन्न दुकानों के साथ खाने-पीने की दुकानें और घरेलू सामान की दुकानें भी मौजूद हैं, जबकि समिति की ओर से स्थान और बिजली सेवा प्रदान की गई है।

Related Post