भुवनेश्वर, 12 अप्रैल – राज्य सरकार में पूर्व मंत्री तथा तीन बार के विधायक डा कमला दास नहीं रही । कटक के एक निजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली । वह 79 वर्ष की थी । उनके निधन पर बालेश्वर जिला व राज्य के गणमान्य लोगों ने शोक व्यक्त किया है ।
उनके परिवार से जुडे सूत्रों ने बताया कि बीती देर रात उनका निधन हुआ । दो सप्ताह पूर्व वह अस्वस्थ होने के कारण उन्हें भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था । 12 दिन पहले उन्हें कटक के एक निजी अस्पताल में स्थानांतरित किया गया था ।
उल्लेखनीय 1990 में डा कमला दास ने डाक्टर की नौकरी से त्यागपत्र देकर जनता दल के टिकट से भोगराई विधानसभा से चुनाव लड कर विजयी हुए थे । इसी तरह 1995 में जनता दल से व 2000 में बीजू जनता दल के टिकट से फिर से विधायक चुनी गई । वह बीजू पटनायक व नवीन पटनायक के मंत्रिमंडल में मंत्री भी रही ।