भुवनेश्वर, 07 मई – पूरे देश में सातवें चरण व राज्य के चौथे व अंतिम चरण के मतदान के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मंगलवार विधिवत रुप से विज्ञप्ति जारी हुई । इस चरण में ओडिशा के 6 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा । ये लोकसभा सीटों में केन्द्रापडा, जाजपुर, मयुरभंज, जगतसिंहपुर, बालेश्वर व भद्रक की सीटें शामिल हैं । इसके साथ साथ इन लोकसभी सीटों के अधीन आने वाले 42 विधानसभा सीटों के लिए भी विज्ञप्ति जारी हुई है। इन सभी लोकसभा व विधानसभा सीटों के लिए चुनाव पहली जुन को सुबह सात बजे से शाम के छह बजे तक मतदान होगा ।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विज्ञप्ति जारी होने के साथ ही आज से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरु हो गई है । आगामी 14 मई तक नामांकन पत्र भरे जा सकते हैं । 15 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी तथा 17 मई तक नामांकन पत्र वापस लिये जा सकेंगे । पहली जून को मतदान होगा ।