Latest News

बोलानी खान द्वारा दिव्यांगंजनो और वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त सहायता उपकरण प्रदान ।

Feb 28, 2024
Odishakhabar:SAIL-RSP-BOM-provides-tools-to-divyang-and-elders

 बोलानी, 28/2 - सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम तथा महारत्न कंपनी भारतीय इस्पात प्राधिकरण (सेल) के राउरकेला स्टील प्लांट के तहत बोलानी लौह खदान की कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी(सीएसआर) योजना के तहत खान से क्ष्यतिग्रस्त विभिन्न गांवों के दिव्यांगंजनो और वरिष्ठ नागरिकों के लिए सहायक उपकरण उपलब्ध कराने में विशेष भूमिका निभा रही है बोलानी अयस्क खान ।  इसी कड़ी में बुधवार को खदान के सीएसआर विभाग की ओर से स्थानीय जवाहर लाल नेहरू रिक्रिएशन सेन्टर  में दिव्यांगंजनो व वरिष्ठ नागरिकों के लिए सहायक उपकरण वितरण का कार्यक्रम रखा गया था.   इस मौके पर खदान की ओर से 30 वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों को 120 उपकरण दिए गए।  इनमें ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, एल्बो बैसाखी, वॉकिंग स्टिक, वॉकिंग स्टिक, ब्रेल केन, एमएसआई ईडी किट, स्मार्ट केन, श्रवण यंत्र,  वरिष्ठ नागरिकों के लिए कमोड व्हीलचेयर, सामान्य व्हीलचेयर, वॉकिंग स्टिक, एलएस बेल्ट, घुटने के ब्रेस जैसे उपकरण शामिल हैं। बोलानी खान के सीएसआर प्रमुख उमेश प्रसाद के देखरेख में आयोजित इस कार्यक्रम में  बोलानी खान के मुख्य महाप्रबंधक जयदेव चट्टोपाध्याय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे ।अन्य अतिथियों में महाप्रबंधक (कॉन्ट्रैक्ट सेल) गुरुचरण हेम्ब्रम, बोलानी अस्पताल के प्रमुख थानेश्वर सोरेन, उपमहाप्रबंधक (खान) विभुति नारायण सिंह, उपमहाप्रबंधक (इलेक्ट्रिकल) उत्कर्ष गौरव , सहमहाप्रबन्धक (सिविल) संजीव कुमार, बालागोड़ा पंचायत के सरपंच गौरी खुंटिया के प्रतिनिधि अम्रित खुंटीआ उपस्थित थे।  वरिष्ठ कर्मचारी दिलीप नायक ने मंच का संचालन किया जबकि सिविल विभाग के अधिकारी संजीव कुमार ने कार्यक्रम के संचालन में सहयोग किया।

Related Post