Latest News

आरबीआई मुख्‍यालय को बम से उड़ाने की धमकी, मामला दर्ज

Dec 13, 2024
Odishakhabar:

 मुंबई/नई दिल्ली, 13 दिसंबर । रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) को शुक्रवार को एक धमकी भरा ई-मेल मिला। इसमें आरबीआई के मुंबई मुख्‍यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। ये ई-मेल आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा की आधिकारिक ई-मेल आईडी पर आया है, जिसमें धमकी रूसी भाषा में दी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आरबीआई मुख्‍यालय को बम से उड़ाने की धमकी भरे ई-मेल की जानकारी मिलने पर मुंबई पुलिस ने भारतीय न्याय संहित की संबंधित धाराओं के तहत इस मेल को भेजने वाले के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक आज सुबह मुंबई स्थित आरबीआई मुख्यालय को बम से उड़ाने की धमकी वाला ई-मेल मिला। इस धमकी के संबंध में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और फिलहाल जांच चल रही है।

उल्‍लेखनीय है कि रिजर्व बैंक को यह धमकी भरा ई-मेल आरबीआई के नए गवर्नर संजय मल्होत्रा के आरबीआई के 26वें गवर्नर के रूप में कार्यभार संभालने के दो दिन बाद आया है। मल्होत्रा ने शक्तिकांत दास की जगह ली है, जिन्होंने छह साल तक इस पद की जिम्मेदारी संभाली।

Related Post