Latest News

बोलानी खदान में सेन्ट्रल टाइम ऑफिस की अचानक बंदी पर मजदूर संघ का विरोध

Jun 27, 2025
Odishakhabar:

बोलानी ,27 जून : राष्ट्रीय उपक्रम सेल के राउरकेला इस्पात सयंत्र के अधीन बोलानी अयस्क खान में खान प्रशासन की मनमानी तरीके से अचानक से सेन्ट्रल टाइम ऑफिस(CTO) को बंद कर देने से कर्मचारियों में असंतोष भड़क गई है । बोलानी खान के कई श्रमिक संगठनों ने नाराजगी जताई है । इसी क्रम में 

बोलानी मजदूर संघ (BMS) ने बोलानी खदान में CTO को बिना किसी पूर्व सूचना के अचानक बंद किए जाने पर कड़ा ऐतराज जताया है। संघ की ओर से मुख्य महाप्रबंधक (खदान), सेल-आरएसपी, बोलानी ओर्स माइन्स को एक पत्र भेजकर इस एकतरफा निर्णय को तत्काल वापस लेने की मांग की गई है।

संघ के महासचिव नरेश कुमार सिंह द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि 24 जून से सीटीओ को बिना किसी सूचना या यूनियनों से विचार-विमर्श के बंद कर दिया गया है, जो कि स्थापित प्रक्रियाओं और श्रमिक हितों के विरुद्ध है। पत्र में यह भी उल्लेख किया गया कि सीटीओ वर्षों से उपस्थिति प्रणाली का अभिन्न हिस्सा रहा है और इसकी अचानक समाप्ति एक ‘मनमाना और तानाशाहीपूर्ण’ निर्णय है।

संघ ने प्रबंधन से इस फैसले को तुरंत रद्द करने और पूर्व की तरह सीटीओ को चालू करने की मांग की है। साथ ही यह भी कहा गया कि भविष्य में श्रमिकों को प्रभावित करने वाले किसी भी निर्णय को लेने से पहले सभी यूनियनों से परामर्श और सहमति अनिवार्य होनी चाहिए।

बोलानी मजदूर संघ ने उम्मीद जताई है कि प्रबंधन इस मुद्दे को गंभीरता से लेकर जल्द सकारात्मक कदम उठाएगा, जिससे औद्योगिक शांति और श्रमिकों के बीच विश्वास कायम रह सके।

Related Post