Latest News

बड़बिल में दर्दनाक हादसा: हाइवा ट्रक की चपेट में आकर छात्र की मौके पर मौत ग्रामीणों का उग्र प्रदर्शन, कई घंटे जाम रहा बड़बिल-बोलानी मार्ग

Jun 29, 2025
Odishakhabar:

 बड़बिल में दर्दनाक हादसा: हाइवा ट्रक की चपेट में आकर छात्र की मौके पर मौत

ग्रामीणों का उग्र प्रदर्शन, कई घंटे जाम रहा बड़बिल-बोलानी मार्ग

बोलानी,29 जून (शिबाशीष नंदा)

बड़बिल थाना क्षेत्र अंतर्गत एक दिल दहला देने वाले सड़क हादसे में एक छात्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना रविवार दोपहर करीब 2 से 3 बजे के बीच कलिंगा नगर के शिव मंदिर के समीप घटी, जब एक बेकाबू हाइवा ट्रक ने छात्र को कुचल दिया।

मृतक की पहचान कलिंगा नगर के उत्तम सिंह बस्ती निवासी बड़िया नायक के पुत्र बुधादित्य नायक (कक्षा 12वीं छात्र) के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बुधादित्य ट्यूशन के लिए जा रहा था, तभी बोलानी की ओर तेज रफ्तार से आ रही हाइवा ट्रक ने उसे रौंद दिया और काफी दूर तक घसीटते हुए ले गई। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को बड़बिल स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया। गुस्साए ग्रामीणों ने बड़बिल-बोलानी मुख्य सड़क को जाम कर दिया, जिससे क्षेत्र में कई घंटों तक यातायात पूरी तरह से बाधित रहा।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बड़बिल के अतिरिक्त तहसीलदार, एसडीपीओ, एवं पुलिस बल मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया। घंटों चले वार्तालाप के बाद देर रात करीब 11 बजे सड़क से जाम हटाया गया।

इधर, इस हृदयविदारक घटना पर ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतक छात्र के परिजनों को ₹4 लाख की अनुग्रह राशि प्रदान करने की घोषणा की है।

 वहीं क्षेत्र के लोगों का कहना है कि अनियंत्रित खनिज परिवहन के कारण आये दिन दुर्घटनाएं घट रही हैं और 'मौत का तांडव' थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रशासन की ओर से केवल कागजी बैठकें और निर्णय होते हैं, जबकि जमीनी स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है।

Related Post