बोलानी, 9 मई (शिबाशीष नंदा) – सीमांत खनन क्षेत्र बोलानी की सांस्कृतिक संस्था, बोलानी यंग मेन एसोसिएशन (BYMA), ने कविगुरु रविंद्रनाथ ठाकुर की जयंती समारोहपूर्वक मनाई। यह कार्यक्रम सुबह 9 बजे रविंद्र नाथ ठाकुर चौक, बोलानी में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में खदान के मुख्य महाप्रबंधक श्री जयदेव चट्टोपाध्याय उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में बोलानी इस्पात महिला समिति की अध्यक्षा काकोली चटर्जी, महाप्रबंधक बी.डी. नायक(ओपीपी व मेकैनिकल),महाप्रबंधक समरेंद्र पटनायक(ओपीपी), खदान महाप्रबंधक उमेश भास्कर(खान), महाप्रबंधक राधा कांत जेना( ई एंड एल), महाप्रबंधक सैफुद्दीन लस्कर(इलेक्टिकल), उप महाप्रबंधक संजय कुमार देव( खान), भूविज्ञान विभाग के प्रमुख आर.पी. मंडल, वित्त विभाग के सह-प्रबंधक निर्मल चंद्र दास और मानव संसाधन सह-प्रबंधक मोहम्मद आहद राई सहित कई अन्य अधिकारी शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं रविंद्रनाथ ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुई। सभा की अध्यक्षता दिलीप कुमार नायक ने की। मुख्य अतिथि श्री चट्टोपाध्याय ने कविगुरु के जीवन, उनके साहित्यिक योगदान और समाज पर उनके प्रभाव पर प्रकाश डाला, जिसे उपस्थित जनसमूह ने ध्यानपूर्वक सुना।
मंच संचालन का कार्य सेवानिवृत्त शिक्षक कुंदन सिंह ने किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में उपाध्यक्ष सुब्रत भट्टाचार्य, सचिव पिनाकी त्रिपाठी, सह सचिव प्रसून नाग, कोषाध्यक्ष संजीव गांगुली, तथा अन्य सदस्यों जैसे प्रशांत रॉय, सिधु कुंकल, रतन कुमार बनर्जी, प्रसाद भट्टाचार्य, शुभाशीष मुखर्जी, और अभिलाष कर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने रविंद्रनाथ ठाकुर के विचारों और उनके योगदान को याद किया, और उनकी शिक्षाओं को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।