चंपुआ, 06/05 (रिपोर्ट : त्रिनाथ महन्त) जैंतगढ़ फुटबॉल मैदान में आयोजित अंडर 19 समर क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन फाइनल मैच के साथ संपन्न हो गया। फाइनल मैच में लायंस इलेवन चंपुआ की टीम ने स्टार स्ट्राइकर जैंतगढ़ को आठ विकेट से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया। स्टार स्ट्राइकर जैंतगढ़ की टीम ने पहले बल्ले बाजी करते हुए निर्धारित 6 ओवर में 91 रन बनाए। जीत के लिए 92 रन का लक्ष्य दिया गया। जबाबी पारी में उतरी लायंस इलेवन चंपुआ की टीम ने निर्धारित 6 ओवर में सहजेब आलम की ताबड़ तोड़ अर्ध शतकीय पारी की बदौलत मात्र दो विकेट की नुकसान पर ही लक्ष्य को पार कर खिताब पर कब्जा जमा लिया। बतौर मुख्य अतिथि सीआरसी डांगुवापोसी के मास्टर सुलतान शकील ने विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया वहीं रनर टीम को भी ट्रॉफी दिया गया। मैन ऑफ द मैच और बेस्ट बेस्टमैन का खिताब चंपुआ इलेवन टीम के सहबाज आलम को दिया गया वहीं मैन ऑफ द सीरीज समीर गाजी को मिला। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा की खेल आपसी प्रेम और भाई चारा का संदेश लेकर आता है। खेल से मानसिक और शारीरिक विकास होता है। आयोजन को सफल बनाने में मुख्य रूप से सहजद साहब, दानिस सैफ,समीर का सराहनीय योगदान रहा। धन्यवाद ज्ञापन रासिद अनवर ने किया I