Latest News

बाइक चोरी योजना फेल, नाबालिग गिरफ्तार ।

Apr 22, 2025
Odishakhabar:

बोलानी, 22/4 (शिबाशीष नंदा) — सीमावर्ती बोलानी खनन क्षेत्र में कुछ दिनों की खामोशी के बाद एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं नाबालिग चोर। सोमवार देर रात गुरुद्वारा के पास स्थित रितेश कुमार जायसवाल के घर के बाहर खड़ी एक मोटरसाइकिल को चोरी करने की कोशिश की गई। चाबी तोड़कर बाइक स्टार्ट करने की कोशिश में चोर असफल रहा, और चोरी की यह योजना विफल हो गई।

अगली सुबह जब रितेश ने अपने घर के सीसीटीवी फुटेज की जांच की, तब यह घटना सामने आई। उन्होंने यह फुटेज स्थानीय पुलिस को सौंपते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई।

इस घटना से निराश होकर वही युवक करीब 100 मीटर दूर स्थित एक जूता दुकान के गोदाम का ताला तोड़कर लगभग 5000 रुपये के जूते चुराने में सफल रहा। जूता दुकान के मालिक अफताब अहमद ने भी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई और बाद में आरोपी के घर से दो जोड़ी जूते बरामद किए।

स्थानीय पुलिस ने विभिन्न सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद बोलानी खनन क्षेत्र की आवासीय कॉलोनी से एक नाबालिग को हिरासत में लिया है । थाना अधिकारी लब बोड़ा ने बताया कि दर्ज शिकायत के आधार पर एक मामला भी दर्ज किया गया है।

गौरतलब है कि इस खनन क्षेत्र में आबकारी विभाग की निष्क्रियता के चलते गांजा, शराब और अन्य नशीले पदार्थ आसानी से उपलब्ध हो रहे हैं, जिससे युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में आकर अपराधों में लिप्त होती जा रही है। बुद्धिजीवी वर्ग का कहना है कि यदि आबकारी विभाग अवैध नशा व्यापारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे, तो इस क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं पर काफी हद तक नियंत्रण पाया जा सकता है।

Related Post