Latest News

बोलानी क्षेत्र में बेधड़क अवैध शराब का कारोबार , आबकारी विभाग बना मूकदर्शक

Apr 19, 2025
Odishakhabar:

बोलानी, 25/7 (शिबाशीष नंदा) -  खनन क्षेत्र बोलानी में इन दिनों अवैध शराब कारोबार दिन-प्रतिदिन फल-फूल रहा है। क्षेत्र में खुलेआम देसी और विदेशी  शराब की बिक्री हो रही है, जिससे युवाओं का भविष्य अंधकार में डूबता जा रहा है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि तमाम शिकायतों और सूचनाओं के बावजूद आबकारी विभाग चुप्पी साधे बैठा है।

स्थानीय लोगों और जागरूक युवाओं का आरोप है कि इस शराब की तस्करी में शराब तस्कर नकली शराब भी बेच रहे हैं । जिसके सेवन  से कई लोग बीमार हो चुके हैं। गली-गली में आसानी से शराब मिल रही है, जिससे किशोर एवं युवा पीढ़ी इसकी गिरफ्त में आ रही है।

बोलानी थाना क्षेत्र में दो अधिकृत विदेशी शराब की दुकानें हैं। इनमें से एक दुकान ऑफ शॉप बालागोड़ा बस्ती के पास बड़बिल-किरीबुरू मुख्य मार्ग के किनारे पर है, जबकि दूसरी ऑन शॉप डर्बी चौक के पास चल रही है। आरोप है कि इन अधिकृत दुकानों से ही अवैध शराब की तस्करी की जा रही है, जिसमें नकली शराब भी शामिल है।

इन क्षेत्रों में हो रही है शराब की आपूर्ति:

शांति नगर, गुरुद्वारा हटिंग, बाकराढीपा, आत्री हटिंग, शंखझर, लसरदा, हरमठ, किरीबुरू बेस कैंप, हिलटॉप इत्यादि क्षेत्रों में भारी मात्रा में शराब की चोर बाजारी हो रही है।

स्थानीय बुद्धिजीवियों का कहना है कि झारखंड सीमा से भी नकली शराब की तस्करी होकर बोलानी क्षेत्र में बेची जा रही है। इतना कुछ होने के बावजूद आबकारी विभाग के अधिकारी अपनी जेब भरने में व्यस्त हैं, जबकि  कार्रवाई कहीं नहीं दिख रही।

आबकारी विभाग की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल

लोगों का कहना है कि अगर अधिकृत शराब दुकानों पर छापा मारा जाए और गंभीरता से जांच की जाए तो नकली शराब के पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सकता है।

आबकारी विभाग की निष्क्रियता और तस्करों को मिल रही अप्रत्यक्ष सुरक्षा ने पूरे विभाग की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है।

Related Post