बड़बिल,April 19 (शिबाशीष नंदा) -
जोड़ा-बड़बिल राज्य राजपथ SH-10B एक बार फिर सड़क हादसे का गवाह बना, जहां शुक्रवार दोपहर हुई एक भयावह दुर्घटना में 44 वर्षीय संतोष दास की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उनके साथी अनंत बारिक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे का कारण वही पुराना—तेज़ रफ्तार, खतरनाक ओवरटेकिंग और सड़क किनारे अवैध रूप से खड़ा भारी वाहन।
मृतक संतोष दास, जो त्रिशूल ट्रेड प्राइवेट लिमिटेड में कार्यरत थे, अपने सहयोगी के साथ बाइक पर बड़बिल से भद्रासाही की ओर जा रहे थे। सेरेंडा ढाबा के पास सड़क किनारे खड़े भारी ट्रेलर ने रास्ता संकरा कर दिया था। इसी बीच जब दोनों ने ट्रेलर को पार करने की कोशिश की, पीछे से आ रहे तेज़ रफ्तार हाईवा ट्रक ने बाइक को रौंद डाला। संतोष दास की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अनंत बारिक को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आक्रोशित भीड़ ने सड़क को बनाया मंच -
घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। मृतक के सहकर्मी और स्थानीय लोगों ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए प्रदर्शनकारियों ने कहा कि SH-10B पर अवैध पार्किंग और बेलगाम वाहनों की वजह से जानलेवा हादसे आम हो गए हैं। उन्होंने मांग की कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और इस मार्ग को सुरक्षित बनाया जाए।
प्रशासन की भूमिका पर उठे सवाल -
घटनास्थल पर पहुंची बड़बिल पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन जनता ने स्पष्ट कहा कि अब केवल आश्वासन से बात नहीं बनेगी। लोगों ने अवैध पार्किंग हटाने, तेज रफ्तार पर लगाम और ट्रैफिक नियमों के सख़्त पालन की मांग की।
क्या सबक लेगा प्रशासन?
यह हादसा केवल एक व्यक्ति की मौत नहीं, बल्कि एक सिस्टम की असफलता का जीता-जागता उदाहरण है। जब तक सड़क सुरक्षा को लेकर ठोस और ज़मीनी स्तर पर काम नहीं होता, तब तक ऐसे हादसों का सिलसिला जारी रहेगा।
अब सवाल यह है—क्या प्रशासन चेतेगा या फिर निर्दोष नागरिक इसी तरह अपनी जान गंवाते रहेंगे?