Latest News

पंडित गोपबंधु दास की श्राद्ध दिवस पर श्रद्धांजलि ।

Jun 26, 2025
Odishakhabar:

बोलानी,26जून-बोलानी "समाज" परिवार और उत्कल दिवस पालन समिति की ओर से उकलमणि पंडित गोपबंधु दास जी की 97वीं पुण्यतिथि के अवसर पर स्थानीय गोपबंधु चौक स्थित गोपबंधु प्रतिमा एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। 

इस अवसर पर बोलानी खान के लैंड एंड लीज के बरिष्ठ प्रवंधक तापस रंजन साहू और बरिष्ठ शिक्षक कमल लोचन मोहन्ती मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रह कर प्रदीप प्रज्वलित कर प्रतिमा पर माल्यार्पण अर्पित किए ।

कार्यक्रम में स्थानीय नागरिक, समाजसेवी, छात्रगण एवं नगरवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। वक्ताओं ने गोपबंधु दास के जीवन, उनके आदर्शों और ओडिशा के निर्माण में उनके योगदान पर प्रकाश डाला।

वक्ताओं ने बताया कि गोपबंधु दास न केवल स्वतंत्रता सेनानी थे, बल्कि एक समर्पित समाजसेवक, लेखक, शिक्षाविद् और पत्रकार भी थे। उन्होंने 'समाज' नामक समाचार पत्र की स्थापना कर ओडिशा में सामाजिक और राजनीतिक चेतना जगाई।

कार्यक्रम के अंत में उनके जीवन से प्रेरणा लेकर समाज सेवा की भावना को आगे बढ़ाने का आह्वान किया गया। आयोजन को एक प्रेरणादायक श्रद्धांजलि सभा के रूप में देखा गया, जिसमें नई पीढ़ी को उनके विचारों से प्रेरणा लेने का संदेश दिया गया। इस कार्यक्रम में उत्कल दिवस पालन समिति के सचिव राजेन्द्र खटुआ, क्रीड़ा व संस्कृति विभाग के सचिव दिलीप नायक, जे एन आर सी सचिव प्रशांत दास, बाजार कमिटी के अध्यक्ष श्रीनिवास पंडा, बीजेपी नेता सत्यब्रत जेना, बसंत गिरी, बी एम एस नेता रूपक दास, मानस सेनापति, बिजेंद्र मुंडा प्रमुख सामिल थे ।

Related Post