Latest News

जयपाल सिंह खुंटीआ मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य आगाज़

Sep 06, 2025
Odishakhabar:

बोलानी, 6 सितम्बर (स्वतंत्र प्रतिनिधि) –

बोलानी स्थित फुटबॉल मैदान आज खेल प्रेमियों के उत्साह से गूंज उठा, जब बालागोड़ा सरपंच के प्रतिनिधि अमृत खुंटीआ के नेतृत्व में दो दिवसीय छठा जयपाल सिंह खुंटीआ मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ आडंबरपूर्वक किया गया।

इस टूर्नामेंट का आयोजन बोलानी के एक समय के महान फुटबॉल खिलाड़ी स्वर्गीय जयपाल सिंह खुंटीआ की स्मृति में हर साल किया जाता है। अतिथि गण खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद स्वर्गीय जयपाल सिंह खुंटीआ के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए टूर्नामेंट का उद्घाटन किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बड़बिल एसडीपीओ देवेन्द्रनाथ पिंगुआ रहे, जबकि विशिष्ट अतिथियों के रूप में बोलानी खान के सिविल व सीएसआर विभाग के सह- महाप्रबंधक संजीव  कुमार, बालागोड़ा सरपंच गौरी खुंटीआ और जोड़ा ब्लॉक पंचायत समिति की उपाध्यक्ष मालती खाटुआ उपस्थित रहीं।

अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने आयोजक समिति को धन्यवाद देते हुए कहा कि बोलानी जैसे अंचल क्षेत्र में इतना भव्य आयोजन होना खेल प्रतिभाओं के लिए बेहद सराहनीय कदम है। उन्होंने युवाओं को खेल को दैनिक जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का आह्वान भी किया।

इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में ओडिशा सहित पड़ोसी राज्यों की कुल 24 टीमें नॉक-आउट आधार पर मुकाबला कर रही हैं। विजेता टीमों के लिए आकर्षक पुरस्कार रखे गए हैं — प्रथम स्थान पर ₹70,000, द्वितीय स्थान पर ₹50,000, तृतीय स्थान पर ₹20,000 और चतुर्थ स्थान पर ₹15,000 की नगद राशि के साथ ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। इसके अलावा कई व्यक्तिगत पुरस्कार भी खिलाड़ियों को दिए जाएंगे।

अंतिम मुकाबले में बतौर मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक सनातन महाकुड़ के उपस्थित रहने की जानकारी आयोजक समिति ने दी है।

Related Post