बोलानी, 11 दिसंबर(स्वतंत्र प्रतिनिधि) – दक्षिण-पूर्व रेलवे, चक्रधरपुर डिवीजन के अंतर्गत बोलानी खदान स्टेशन के पास रेलवे भूमि पर वर्षों से चल रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए आज रेलवे विभाग ने सख्त कदम उठाए। रेलवे अधिकारियों की मौजूदगी में जेसीबी मशीन लगाकर अतिक्रमित घरों को तोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई।
कार्रवाई शुरू होते ही दो मकान ढहाए जा चुके थे कि स्थानीय लोग घबराकर घर के सामान व जरूरी वस्तुएँ निकालने के लिए समय की गुहार लगाने लगे। मौके पर मौजूद सरपंच प्रतिनिधि, नायब सरपंच और स्थानीय पत्रकारों ने भी मामले में हस्तक्षेप किया। इसके बाद रेलवे विभाग के अधिकारियों ने मानवीय आधार पर 15 दिन (पूर्व सहमति 10 दिन थी) का अतिरिक्त समय देने का फैसला किया। अतिक्रमणकारियों से एक लिखित सहमति पत्र भी लिया गया।
रेलवे अधिकारियों ने इसके बाद कार्रवाई रोकते हुए आवश्यक भूमि की मार्किंग कर ली। जानकारी के अनुसार, बोलानी खदान स्टेशन के नज़दीक स्थित बोलानी खान लोडिंग प्लांट लाइन के विस्तार के लिए नई रेल लाइन बिछाने हेतु यह भूमि अत्यंत आवश्यक है।
रेलवे विभाग के सीनियर सेक्शन मैनेजर (वर्क्स) डी.एस. राउत ने बताया कि गुरुद्वारा के पास बक्राड़िपा क्षेत्र में कुल 21 अतिक्रमित मकान चिह्नित किए गए हैं, जिनमें कई मकानों का आंशिक हिस्सा और कुछ परिवारों के पूरे घर तोड़े जाएंगे।
ठंड के इस भीषण मौसम में प्रभावित परिवारों का भविष्य क्या होगा—यह बड़ा सवाल स्थानीय लोगों में चिंता का विषय बना हुआ है। आमजन में रेलवे विभाग की इस कार्रवाई को गरीब परिवारों के प्रति अन्यायपूर्ण कदम कहकर चर्चा की जा रही है।