बोलानी, 30/04 (शिबाशीष नंदा) - भारत सरकार के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के अंतर्गत राउरकेला इस्पात संयंत्र के बोलानी लौह खदान परिसर में स्थित मुख्य द्वार के सामने 'बिजू पटनायक चौक' का सौंदर्यीकरण कार्य तेज़ी से चल रहा है। इसी क्रम में कई वर्षों से बंद पड़े वॉटर फाउंटेन की मरम्मत सफलतापूर्वक पूरी कर ली गई है।
बोलानी लौह खदान के मुख्य महाप्रबंधक जयदेव चट्टोपाध्याय ने इस कार्य का जिम्मा संयंत्र विभाग के स्वतंत्र अनुरक्षण शाखा को सौंपा था। वरिष्ठ अधिकारी सुरेशचंद्र महांति के निर्देशन में यह कार्य कुशलतापूर्वक संपन्न हुआ।
गौरतलब है कि बिजू पटनायक के बोलानी खदान के प्रति अविस्मरणीय योगदान को देखते हुए स्थानीय विभिन्न संगठनों और गणमान्य व्यक्तियों ने चौक को सुंदर बनाने हेतु मुख्य महाप्रबंधक से अनुरोध किया था। इसके फलस्वरूप श्री चट्टोपाध्याय ने चौक के सौंदर्यीकरण का संकल्प लिया और विभिन्न विभागों को कार्य का जिम्मा सौंप दिया है।
वॉटर फाउंटेन के सफल पुनरुद्धार के बाद अब चौक के सम्पूर्ण सौंदर्यीकरण कार्य के जल्द पूर्ण होने की उम्मीद जताई जा रही है। स्थानीय लोग इस कार्य से काफी उत्साहित हैं और चौक के नए रूप की प्रतीक्षा कर रहे हैं।