बोलानी, 28/4 (शिबाशीष नंदा) - उत्कल गौरव मधुसूदन दास की 177वीं जयंती के अवसर पर बोलानी खान के उत्कल दिवस पालन समिति द्वारा स्थानीय जवाहरलाल नेहरू रिक्रिएशन सेंटर (जेएनआरसी) प्रांगण में सोमवार शाम को स्वाभिमान दिवस के रूप में मनाया गया। इस कार्यक्रम में बोलानी खान के महाप्रबंधक बुद्धदेव नाएक (मैकेनिकल और प्लांट )मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
सम्मानित अतिथि के रूप में महाप्रबंधक (मैकेनिकल) समरेन्द्र पट्टनायक, उपमहाप्रबंधक (खनन) तथा बोलानी खान खेल एवं संस्कृति समिति के सचिव संजय कुमार देव और सह- सचिव भीमसेन कुंअर ने प्रमुखता से भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद मधुबाबू की तस्वीर पर अतिथियों ने माल्यार्पण किया। इस अवसर पर उत्कल दिवस पालन समिति के उपाध्यक्ष सुरेश चंद्र महान्ति की अध्यक्षता में एक सभा का आयोजन किया गया।
इस सभा में बोलानी खान के उत्कल दिवस पालन समिति द्वारा प्रकाशित "बनानी" वार्षिक पत्रिका के संपादक पद्मलोचन दलाई ने मधुबाबू के ओडिया स्वाभिमान, भाषाप्रीति और स्वतंत्र उत्कल प्रदेश गठन के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के बारे में वक्तव्य प्रस्तुत किया।
ओडिया जाति के मुखिया और ओडिया स्वाभिमान के जागरूक प्रहरी के रूप में मधुबाबू के महान योगदान को सभी अतिथियों ने सराहा। मुख्य अतिथि श्री नाएक ने मधुबाबू की आदर्शो को दैनिक जीवन में अपनाने का आह्वान किया।
प्रशांत कुमार दास ने कार्यक्रम संचालन का भार संभाला वहीं समिति के सचिव राजेंद्र खटुआ ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम में उपस्थित अन्य विशिष्ट व्यक्तियों में शिक्षक तथा समाजसेवी कमल लोचन महान्ति,अजय कुमार महांती, पिनाकी त्रिपाठी, बिजेंद्र मुंडा, सत्यब्रत जेना, बसंत गिरी प्रमुख रूप से शामिल थे।