Latest News

बिजू-पटनायक-चौक-को-दी-जा-रही-नई-पहचान

Apr 28, 2025
Odishakhabar:

बोलानी, 28/04 (नि.प्र.) - बोलानी खदान और टाउनशिप का मुख्य चौक, 'बिजू पटनायक चौक', अब सुसज्जित हो रहा है। बोलानी खदान के मुख्य महाप्रबंधक जयदेव चट्टोपाध्याय ने खदान के प्लांट विभाग के स्वतंत्र रखरखाव विभाग को इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है।

खदान के मुख्य प्रवेश द्वार के सामने स्थित यह चौक बोलानी खदान की आवासीय कॉलोनी और टाउनशिप को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर स्थित है, जिसे लंबे समय से बोलानी खदान का प्रवेश द्वार माना जाता रहा है। चौक को आकर्षक बनाने के लिए पूर्व में भी कई प्रयास किए गए थे, लेकिन वे पूरी तरह सफल नहीं हो सके थे।

Related Post