बोलानी, 6 दिसंबर (स्वतंत्र प्रतिनिधि) – अखिल भारतीय अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कर्मचारी कल्याण महासंघ परिषद (सेवास्तंभ), नई दिल्ली पंजीकृत, बोलानी शाखा की ओर से डॉ. भीमराव रामजी अम्बेडकर की 69वीं महापरिनिर्वाण दिवस स्थानीय अम्बेडकर प्रतिमा स्थल पर गरिमामय एवं गंभीर वातावरण में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में बोलानी खदान के मुख्य महाप्रबंधक मल्ला श्रीनिवासु मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में खदान के मानव संसाधन विभाग के महाप्रबंधक विजय केविन घोष, महिला समिति की अध्य्क्ष उषा मल्ला, महाप्रबंधक (यांत्रिक) बुद्धदेव नायक, महाप्रबंधक (विद्युत) शरीफुद्दीन लस्कर, उपमहाप्रबंधक (सतर्कता) रवि सिन्हा, सहमहाप्रन्धक (सिविल) सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।
कार्यक्रम के प्रथम चरण में सेवास्तंभ बोलानी शाखा के अध्यक्ष निशाकर कारुआ की अध्यक्षता में एक स्मृति सभा का आयोजन किया गया। अपने स्वागत भाषण में श्री कारुआ ने अम्बेडकर के जीवन दर्शन, संविधान निर्माण में उनके अमूल्य योगदान तथा सामाजिक समानता के लिए उनके संघर्ष पर प्रकाश डाला।
इसके बाद अतिथिगणों ने संविधान निर्माता डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया। दूसरे चरण में उपस्थित अतिथि एवं स्थानीय जनसाधारण ने डॉ. अम्बेडकर की स्मृति में मौन प्रार्थना कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर स्थानीय डीएवी पब्लिक स्कूल की अध्यक्ष राजेश्वरी महापात्र ने अपने उद्बोधन में वर्तमान समाज में अम्बेडकर विचारधारा की प्रासंगिकता को रेखांकित किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि श्री मल्ला ने डॉ. अम्बेडकर के जीवन और योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के अंतिम चरण में संपादक अमरजीत शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। राष्ट्रगीत के सामूहिक गायन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर सेवास्तंभ के सदस्यों ने बोलानी क्षेत्र के विभिन्न चौकों पर स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाओं पर भी माल्यार्पण किया।
कार्यक्रम का संचालन शाहिद अख्तर ने किया, जबकि कार्यकारी सभापति कृष्णचंद्र बेहरा, संपादक नंदकिशोर पूर्ति और कोषाध्यक्ष सुसांत नायक ने कार्यक्रम के सफल संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।