बोलानी, 9 जून (शिबाशीष नंदा) – खनिज व सीमावर्ती क्षेत्र बोलानी इन दिनों एक अहम सरकारी सेवा से वंचित हो गया है। यहां के उप-डाकघर में आधार कार्ड से जुड़ी सभी सेवाएं बीते 17 मई से पूरी तरह बंद पड़ी हैं।
स्थानीय लोगों को अब सिर्फ एक आधार अपडेट या नया कार्ड बनवाने के लिए बड़ीबिल या जोड़ा जैसे स्थानों तक जाना पड़ रहा है। इससे न केवल समय और मेहनत की बर्बादी हो रही है, बल्कि आम जनता को आर्थिक बोझ भी उठाना पड़ रहा है।
चौंकाने वाली बात यह है कि बोलानी उप-डाकघर में आधार सेवा देने के लिए लाखों रुपये के उपकरण – जैसे बायोमेट्रिक कियोस्क, आईडी प्रिंटर आदि – मौजूद होने के बावजूद ये सेवाएं उपलब्ध नहीं हैं। ये महंगे उपकरण अब बेकार पड़े हुए हैं और धीरे-धीरे खस्ताहाल होते जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, पहले यहां कार्यरत पोस्टमास्टर विज्ञान नायक आधार सेवाएं सफलतापूर्वक चला रहे थे। लेकिन उनके स्थानांतरण के बाद नए सहायक पोस्टमास्टर परमेश्वर नायक ने नोटिस बोर्ड पर सूचना लगाकर सेवा बंद करने की घोषणा कर दी है।
जब इस पर उनसे सवाल किया गया, तो उन्होंने बताया कि उन्हें आधार सेवा देने की अधिकृत ID नहीं मिली है और न ही इस काम के लिए कोई अतिरिक्त कर्मचारी नियुक्त किया गया है।
इस स्थिति से परेशान बोलानी और बालागोड़ा पंचायत के लोगों में नाराजगी है। बोलानी विकास परिषद के संयोजक शुभाशिष नंद ने बताया कि इस विषय में जिला डाक अधीक्षक और प्रधानमंत्री कार्यालय तक शिकायत भेजने की तैयारी की जा रही है।