बोलानी, 6 जुलाई — सार्वजनिक क्षेत्र की महारत्न कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के अधीन चल रही बोलानी खान टाउनशिप को खदान और बाहरी दुनिया से जोड़ने वाली एकमात्र मुख्य सड़क की हालत इन दिनों बेहद खराब हो गई है। बोलानी पेट्रोल पंप से खदान मुख्य गेट और फिर डब्ल्यू हटींग चौक तक की सड़क पूरी तरह से कीचड़ से लथपथ हो गई है, जिससे आम जनता को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
सड़क के बोलानी थाना के पास स्थित एक कलवर्ट (छोटा पुल) अब जर्जर स्थिति में है और किसी भी समय ढह सकता है। कीचड़ से भरी इस सड़क पर दोपहिया वाहन चालकों के गिरने और घायल होने की घटनाएं आम हो गई हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क की यह स्थिति लगातार बारिश और उचित जलनिकासी व्यवस्था के अभाव में बनी है। वहीं कलवर्ट के एक किनारे की सुरक्षा दीवार (पैरापिट वॉल) धंस गई है, जिससे यह पुल अब बेहद जोखिम भरा बन गया है।
गौरतलब है कि इसी मार्ग से खदान की कई भारी गाड़ियां, यात्री बसें और हल्के वाहन प्रतिदिन गुजरते हैं। यदि यह कलवर्ट पूरी तरह से ढह जाता है, तो एक बड़ा हादसा होने के साथ-साथ पूरे खान क्षेत्र की परिवहन व्यवस्था बाधित हो सकती है।
स्थिति को और गंभीर बना रही है मूसलाधार बारिश, जिसके कारण कलवर्ट के नीचे से हजारों लीटर पानी बह रहा है, जिससे संरचना पर अत्यधिक दबाव पड़ रहा है। इससे कलवर्ट और भी कमजोर होता जा रहा है।
इस संबंध में बोलानी खान के सिविल विभाग के सह महाप्रबंधक श्री संजीव कुमार ने बताया कि,
"कुछ दिन पहले वॉशिंग प्लांट की पाइपलाइन की मरम्मत की गई थी, जिसके चलते संभवतः कलवर्ट की संरचना कमजोर हो गई होगी। लगातार बारिश की वजह से यह स्थिति और भी गंभीर हो गई है। जैसे ही बारिश कम होगी, विभाग की ओर से मरम्मत कार्य शुरू किया जाएगा।"
स्थानीय लोगों और कर्मचारियों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इस सड़क की मरम्मत कर इसे कीचड़ मुक्त किया जाए और कमजोर हो चुके कलवर्ट को पूरी तरह से पुनर्निर्मित किया जाए, ताकि किसी भी संभावित दुर्घटना को टाला जा सके ।
बोलानी विकास परिषद की ओर से भी इस सड़क की स्थिति को लेकर गहरी चिंता जताई गई है और प्रशासन से आग्रह किया गया है कि कलवर्ट के पूरी तरह से ध्वस्त होने से पहले तत्काल निर्माण कार्य आरंभ किया जाए।