Latest News

अंतरराज्यीय लूटपाट गिरोह धरा गया, झारखंड के तीन अपराधी और दो ज्वेलर्स गिरफ्तार

Jul 11, 2025
Odishakhabar:

 🎯 "क्योंझर में लूट का खेल खत्म! बड़बिल से झारखंड तक फैले गिरोह का पुलिस ने किया सफाया!"

बोलानी,11 जुलाई (शिबाशीष नंदा) - ओडिशा के क्योंझर जिले में लूटपाट की बढ़ती घटनाओं के बीच पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। बड़बिल और आस-पास के इलाकों में डर फैलाने वाले अंतरराज्यीय लूट गिरोह को पुलिस ने धर दबोचा है ।

इस हाई-प्रोफाइल ऑपरेशन की कमान संभाली बड़बिल थाना के  IIC अशोक कुमार नायक ने। क्योंझर एसपी के निर्देशन में बनी विशेष टीम ने तकनीकी निगरानी, ग्राउंड इंटेलिजेंस और चौकस रणनीति के जरिए इस नेटवर्क को ट्रैक किया।

पुलिस के हत्थे चढ़े झारखंड के तीन कुख्यात अपराधी –

🔸 राजेन्द्र पिंगुआ

🔸 सरोज केशरी

🔸 दीपक गोप

जो मझगांव और जगन्नाथपुर इलाके के रहने वाले हैं।

गढ़ा हाटिंग, बड़बिल में हुई स्पेशल रेड में इन्हें गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में इन्होंने खुद स्वीकार किया कि इन्होंने—

🔸 जोड़ा में 3 लूट

🔸 बड़बिल में 5 वारदातें

🔸 और चंपुआ में 1 घटना को अंजाम दिया है।

इनका स्टाइल बेहद खतरनाक था — सुबह-सुबह या शाम ढलते ही बुज़ुर्गों को निशाना बनाकर सोने की चेन झपट लेते थे।

🔍 अब बड़ा खुलासा –

ये लूटा गया सोना-चांदी झारखंड के बाघबेड़ा स्थित शिव शक्ति ज्वेलर्स को बेचा जाता था। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दुकान के मालिक शिव प्रकाश प्रसाद और उसके साथी राजेन्द्र प्रसाद को भी गिरफ्तार कर लिया।

बरामदगी में मिला:

💠 एक होंडा शाइन बाइक

💠 सोने के आभूषण – कुल वजन 29.530 ग्राम

💠 चांदी के गहने – कुल वजन 3 किलो 681 ग्राम 270 मिलीग्राम

👮‍♂️ क्योंझर पुलिस की इस फुर्तीली और सटीक कार्रवाई से अपराधियों की कमर टूट गई है। वहीं आम लोगों में सुरक्षा और विश्वास की भावना और मजबूत हुई है।

SP ऑफिस की ओर से साफ संदेश:

"कानून का हाथ लंबा है, और अपराध चाहे जितना शातिर हो — भाग नहीं सकता!"

Related Post