📍 बाजार रजा मस्जिद से निकला जुलूस पहुँचा कॉलोनी जमा मस्जिद तक
बोलानी, 6 जुलाई — मुहर्रम के अवसर पर बोलानी में रविवार मुस्लिम समुदाय द्वारा पारंपरिक श्रद्धा, धार्मिक अनुशासन और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मातमी जुलूस निकाला गया। यह जुलूस बोलानी के बाजार रजा मस्जिद से प्रारंभ होकर कॉलोनी जमा मस्जिद तक पहुँचा।
जुलूस बस स्टैंड, बैंक चौक, विवेकानंद चौक और बिरसा मुंडा चौक होते हुए आगे बढ़ा। मार्ग के दौरान स्थानीय मुस्लिम युवाओं द्वारा परंपरागत खेल, मातमी करबला झांकी, और करतबों का प्रदर्शन किया गया, जिससे श्रद्धालु एवं स्थानीय लोग भावविभोर हो उठे।
इस जुलूस में बोलानी क्षेत्र के मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोग शरीक हुए। उन्होंने शांतिपूर्ण और संगठित तरीके से अपने धार्मिक विश्वास को अभिव्यक्त किया।
🔸 प्रशासन रहा पूरी तरह सतर्क
शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़बिल एसडीपीओ ,बोलानी थाना प्रभारी, जोड़ा थाना प्रभारी स्वयं मौके पर मौजूद रहे। उन्होंने पूरे मार्ग में स्थिति की निगरानी की और पुलिस बल को उचित दिशा-निर्देश दिए। जगह-जगह सुरक्षाबल तैनात किए गए थे, जिससे कार्यक्रम पूरी तरह शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से संपन्न हो सका।
🔸 धार्मिक सौहार्द्र की मिसाल
जुलूस के दौरान साम्प्रदायिक सौहार्द्र और सामाजिक एकता का अद्भुत उदाहरण देखने को मिला। स्थानीय नागरिकों और सामाजिक संगठनों ने भी सहयोग कर यह सुनिश्चित किया कि मुहर्रम का यह पवित्र आयोजन श्रद्धा और सम्मान के साथ संपन्न हो।
मुहर्रम, जो करबला की शहादत की याद में मनाया जाता है, इस वर्ष भी बोलानी में आस्था, अनुशासन और भाईचारे का प्रतीक बनकर सामने आया।