 
                    
                    
                    
                    
बोलानी, 31 अक्टूबर (नि.प्र) – लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में पूरे देश की तरह ओडिशा पुलिस द्वारा भी विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी क्रम में सीमांत खनन क्षेत्र के बोलानी थाना क्षेत्र में भी राष्ट्रीय एकता दिवस धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर बोलानी पुलिस की ओर से गुरुवार को डीएवी पब्लिक स्कूल में विभिन्न वर्गों के छात्रों के बीच भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
शुक्रवार को स्थानीय विवेकानंद चौक से एक भव्य पदयात्रा निकाली गई, जो मुख्य सड़क, बैंक रोड, माउंट क्लब चौक होते हुए बोलानी बाजार बस स्टैंड तक पहुंची और बाद में नेहरू रिक्रिएशन सेंटर में संपन्न हुई। इस दौरान छात्रों के देशभक्ति भरे नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।
इस एकता यात्रा में डीएवी पब्लिक स्कूल के एनसीसी कैडेट्स, अन्य छात्र-छात्राएं, स्थानीय नागरिक, युवा समूह और आमजन बड़ी संख्या में शामिल हुए। बस स्टैंड परिसर में उपस्थित जनसमूह ने देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने का सामूहिक शपथ ग्रहण किया।
कार्यक्रम में थाना एएसआई प्रतीमा मिंज, रामचंद्र सोए, एसआई किशोर कुमार नंद, केंद्रीय पुलिस बल के जवान, थाना कर्मी, एनसीसी प्रशिक्षक प्रीतिरंजन नंद, स्थानीय जनप्रतिनिधि अमृत खुंटिया, श्रमिक नेता कमलापति यादव, व्यवसायी महाजन चौधरी, विनय चौधरी सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।