Latest News

ठेकेदार की खुदाई ने बढ़ाया खतरा — गायत्री मंदिर के पास सड़क बनी असुरक्षित ।

Oct 31, 2025
Odishakhabar:

बोलानी, 31 अक्टूबर (स्वतंत्र प्रतिनिधि) – बोलानी खदान आवासीय क्षेत्र की दो प्रमुख शिक्षण संस्थाओं को जोड़ने वाली मुख्य सड़क इन दिनों खतरे का पर्याय बन चुकी है। गायत्री मंदिर के पास खदान में कार्यरत एक निजी ठेकेदार संस्था ने जेसीबी मशीन से सड़क किनारे विशाल गड्ढा खोदकर यूं ही छोड़ दिया है, जिससे राहगीरों के साथ-साथ स्कूल जाने वाले बच्चों और अभिभावकों की जान जोखिम में पड़ गई है।

यह मार्ग डीएवी पब्लिक इंग्लिश मीडियम स्कूल और डीएवी ओड़िया और हिंदी मीडियम स्कूल को जोड़ता है। सड़क के किनारे बने गहरे गड्ढे और बारिश से बने कीचड़ के कारण यह रास्ता बेहद फिसलनभरा और खतरनाक बन गया है।

अभिभावकों और कॉलोनी वासियों का कहना है कि सुबह स्कूल टाइम पर सैकड़ों दोपहिया और चारपहिया वाहन इस रास्ते से गुजरते हैं, जिससे हर पल दुर्घटना का डर बना रहता है। शुक्रवार को एक महिला अपने बच्चे को स्कूल छोड़ने स्कूटी से जा रही थीं, तभी कीचड़ में फिसलकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरीं। सौभाग्य से बड़ा हादसा टल गया।

स्थानीय लोगों ने ठेकेदार संस्था पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि ना तो सुरक्षा बाड़ लगाई गई है, ना ही कोई चेतावनी संकेत लगाए गए हैं, जिससे लोगों में भारी आक्रोश है।

खदान के सिविल विभाग के अभियंता संजीव कुमार ने बताया कि “सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की पाइपलाइन बिछाने के कार्य के लिए यह खुदाई की गई है, जिसे शीघ्र ही भर दिया जाएगा।”

फिलहाल लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द सुरक्षा बाड़ लगाई जाए और सड़क को फिर से सुरक्षित बनाया जाए — वरना किसी भी दिन यह लापरवाही बड़ा हादसा साबित हो सकती है।

Related Post