बोलानी, 27 अक्टूबर (स्वतंत्र प्रतिनिधि) – राष्ट्रायत उद्धोग सेल अधीन सीएमएलओ (ओजीओएम)के बोलानी अयस्क खदान में सोमबार सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2025 का शुभारंभ ईमानदारी की शपथ ग्रहण और भारत के लौहपुरुष स्वर्गीय सरदार वल्लभभाई पटेल को पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।
कार्यक्रम के दौरान बोलानी सामूहिक परिवार को ईमानदारी की शपथ क्रमशः अंग्रेजी, हिंदी और ओड़िया भाषाओं में श्री मल्ला श्रीनिवासु, मुख्य महाप्रबंधक (खनन)-बीओएम; श्री आनंद कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (रखरखाव)-ओजीओएम; तथा श्री समरेन्द्र पट्टनायक, महाप्रबंधक (यांत्रिक-ओपीपी)-बीओएम द्वारा दिलाई गई।
इस अवसर पर महामहिम राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC) के संदेश भी क्रमशः श्री वी.के. घोष, महाप्रबंधक (एचआर)-बीओएम; श्री एस. रामचंद्रन, महाप्रबंधक (यांत्रिक)-बीओएम; श्री रहुराज मंडल, महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट)-बीओएम; तथा श्री एस.यू. लस्कर, महाप्रबंधक (इलेक्ट्रिकल)-बीओएम द्वारा पढ़े गए।
कार्यक्रम में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सतर्कता, पारदर्शिता और नैतिक मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।