Latest News

बोलानी से वैद्यनाथ धाम तक पवित्र कांवड़ यात्रा का शुभारंभ

Jul 14, 2025
Odishakhabar:

बोलानी, 14 जुलाई (शिबाशीष नंदा):

श्रावण मास के प्रथम सोमवार के पावन अवसर पर ओडिशा के सीमांत खनन क्षेत्र बोलानी से एक आस्था-निष्ठ कांवड़िया दल ने वैद्यनाथ धाम, देवघर (झारखंड) की पवित्र पदयात्रा का शुभारंभ किया। यह यात्रा केवल दूरी तय करने का माध्यम नहीं, बल्कि वर्षों से चली आ रही श्रद्धा, अनुशासन और भक्ति की मिसाल है।

🔸 40 से अधिक श्रद्धालु इस दल में सम्मिलित हैं, जो वर्षों से निरंतर इस पुण्य परंपरा का निर्वहन करते आ रहे हैं। यात्रा का श्रीगणेश बोलानी स्थित विष्णु मंदिर में पूजा-अर्चना एवं आशीर्वाद प्राप्त कर हुआ। इसके पश्चात दल बड़बिल से रेल मार्ग से जमशेदपुर होते हुए बिहार के सुल्तानगंज की ओर प्रस्थान किया 🔹 सुल्तानगंज के गंगा घाट से पवित्र गंगाजल लेकर कांवड़िया लगभग 104 किलोमीटर की कठिन पदयात्रा तय कर वैद्यनाथ धाम पहुँचेंगे और वैजूनाथ शिवलिंग पर जलाभिषेक करेंगे। मान्यता है कि यही एकमात्र स्थल है, जहाँ से गंगाजल सीधे देवघर ले जाया जाता है, जिससे यह यात्रा और भी विशेष बन जाती है।

🕉️ बोलानी क्षेत्र के कांवड़ियों द्वारा पिछले पचास से भी अधिक वर्षों से यह धार्मिक परंपरा अनवरत निभाई जा रही है। इस वर्ष भी दर्जनों दल चरणबद्ध ढंग से वैद्यनाथधाम के लिए प्रस्थान करेंगे। पूण्य श्रावण माह में देवघर में जलाभिषेक हेतु लाखों श्रद्धालु एकत्र होते हैं – और यह परंपरा अब इस क्षेत्र की धार्मिक-सांस्कृतिक पहचान बन चुकी है।

📿 यह यात्रा केवल एक धार्मिक कृत्य नहीं, बल्कि भक्ति, अनुशासन, सामूहिकता और आत्मबल का भी प्रतीक है। “बोल बम!” के नारों और हर-हर महादेव की गूंज के साथ यह कांवड़ यात्रा एक आध्यात्मिक महायात्रा का स्वरूप ले लेती है।

🤝 स्थानीय लोग रास्तों में सेवा शिविर लगाकर कांवड़ियों का स्वागत करते हैं, उन्हें जल, भोजन, प्राथमिक उपचार जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराते हैं – जो सामाजिक समरसता और सहयोग की मिसाल है।

यह कांवड़ यात्रा न केवल श्रद्धालुओं के लिए ईश्वर से साक्षात्कार का माध्यम है, बल्कि पूरे समाज को आस्था, सहनशीलता और समर्पण की प्रेरणा भी प्रदान करती है।

Related Post