Latest News

स्कूल और आईटीआई के पास स्थित कलवर्ट पर सेफ्टी वॉल निर्माण की मांग तेज

Jul 12, 2025
Odishakhabar:

📍 बोलानी | 12 जुलाई 

बोलानी स्थित सेल (SAIL) के अधीन बोलानी अयस्क खदान टाउनशिप क्षेत्र में डीएवी पब्लिक स्कूल और आईटीआई  के पास दो कलवर्टों की जर्जर स्थिति से छात्र-छात्राओं और आम नागरिकों की जान जोखिम में पड़ी है। इन दोनों कलवर्टों पर सेफ्टी वॉल न होने से स्थानीय लोगों में चिंता और रोष व्याप्त है।

🛑 स्कूल के सामने कलवर्ट में नहीं है सेफ्टी वॉल:

जानकारी के अनुसार, डीएवी स्कूल के सामने स्थित कलवर्ट की सेफ्टी वॉल काफी समय से टूट चुकी है, जिससे आए दिन स्कूली बच्चों को खतरे का सामना करना पड़ता है। वहीं आईटीआई के निकटवर्ती एक अन्य कलवर्ट की सेफ्टी वॉल भी अब जर्जर अवस्था में है और कभी भी गिर सकती है, लेकिन इसके प्रति अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

🎒 सैकड़ों छात्र-छात्राएं करते हैं आवागमन:

बोलानी टाउनशिप के इस क्षेत्र में डीएवी पब्लिक स्कूल, आईटीआई, डीएवी हिंदी व ओड़िया स्कूल, शिशु मंदिर और सेंट मैरी स्कूल जैसे कई प्रमुख शैक्षणिक संस्थान स्थित हैं। इन कलवर्टों से होकर प्रतिदिन सैकड़ों छात्र-छात्राएं, शिक्षक और अभिभावक आना-जाना करते हैं।

🚍 संकरी सड़क और बढ़ता खतरा:

कलवर्टों के पास सड़कें संकरी हैं और वहां से स्कूल बसों समेत दुपहिया व चौपहिया वाहनों की लगातार आवाजाही होती रहती है। ऐसे में बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है।

🗣️ स्थानीय अभिभावकों की मांग:

स्थानीय अभिभावकों ने बताया कि प्रशासन और सेल प्रबंधन द्वारा इस गंभीर समस्या की अब तक अनदेखी की जा रही है। उनका कहना है कि किसी बड़ी दुर्घटना से पहले इन दोनों कलवर्टों पर मजबूत सेफ्टी वॉल का निर्माण किया जाए।

🏗️ जल्द कार्रवाई की मांग:

स्थानीय लोगों ने सेल खदान प्रबंधन के सिविल विभाग से अपील की है कि वे इन कलवर्टों की स्थिति की गंभीरता को समझते हुए अविलंब मजबूत और टिकाऊ सेफ्टी वॉल का निर्माण करें ताकि भविष्य में कोई हादसा न हो।

📢 यदि समय रहते कदम नहीं उठाया गया, तो यह प्रशासन की बड़ी लापरवाही मानी जाएगी।

Related Post