बोलानी/केेेन्दुझर (स्वतंत्र प्रतिनिधि) –
स्कूल से छुट्टी होने के बाद घर लौट रहे तीसरी कक्षा के दो मासूम छात्र तेज रफ्तार बोलेरो की चपेट में आ गए। गनीमत रही कि दोनों की जान बाल-बाल बच गई। यह दर्दनाक हादसा केन्दुझर जिले के बोलानी थाना क्षेत्र स्थित खदान टाउनशिप की आवासीय कॉलोनी के बिरसा मुंडा क्लब और मस्जिद रोड के पास हुआ।
जानकारी के अनुसार, सरकारी मक़्तब विद्यालय के तीसरी कक्षा के छात्र आयुष लुगुन और राशिका पूर्ति छुट्टी के बाद साथ-साथ घर लौट रहे थे। तभी सामने से तेज रफ्तार में आई बोलेरो ने दोनों को कुचल डाला। स्थानीय लोगों ने दोनों को तुरंत सेल बोलानी अस्पताल पहुँचाया, जहाँ से उन्हें गंभीर हालत में केन्दुझर जिला अस्पताल रेफ़र कर दिया गया।
हादसे का पूरा दृश्य स्थानीय CCTV कैमरे में कैद हो गया है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बोलेरो में दो नाबालिग सवार थे और गाड़ी भी उन्हीं में से एक नाबालिग चला रहा था। घटना के बाद से पूरे इलाके में आक्रोश है और लोग आरोपी वाहन व चालक की तत्काल गिरफ्तारी की माँग कर रहे हैं।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि टाउनशिप क्षेत्र में कुछ नाबालिग और युवक अक्सर तेज रफ्तार में गाड़ी दौड़ाते हैं और कॉलोनी की सड़कों पर स्टंट भी करते हैं। इसको लेकर कई बार सामाजिक संगठन और बुद्धिजीवी पुलिस को मौखिक और लिखित शिकायत दे चुके हैं, लेकिन कार्रवाई न होने के कारण आज फिर यह दर्दनाक हादसा हुआ है।
फिलहाल पुलिस ने CCTV फुटेज और चश्मदीदों के बयान के आधार पर जाँच शुरू कर दी है। रिपोर्ट लिखे जाने तक हादसा करने वाले वाहन और चालक का कोई सुराग नहीं मिला था।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि पुलिस सख्त और ठोस कदम उठाए तो ऐसी घटनाओं पर काबू पाया जा सकता है।