बोलानी, 1 दिसंबर (स्वतंत्र प्रतिनिधि) – बोलानी क्रिकेट मैदान में फ्रेंड्स फॉरएवर फाउंडेशन द्वारा आगामी 20 से 30 दिसंबर तक आयोजित होने वाले मार्केट प्रीमियर लीग (MPL) सीज़न–5 के लिए सोमवार को स्थानीय JNRC ऑडिटोरियम हॉल में खिलाड़ियों की भव्य नीलामी कार्यक्रम आयोजित की गई।
नीलामी में बोलानी खदान क्षेत्र के विभिन्न ग्रामांचलों के कुल 107 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 79 खिलाड़ी टीमों द्वारा खरीदे गए। सभी की नज़रों में रहे बोलानी के लोकप्रिय ऑलराउंडर सनवर हुसैन इस बार भी नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में उभरे। वहीं दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने शंकरशन पंडा, जबकि तीसरे स्थान पर हमीद राजा रहे।
इस सीज़न में कुल 6 मालिकाना टीमें नीलामी में शामिल हुईं—
जय माँ तारिणी, जय माँ काली, भारत चैलेंजर्स, RB फाइटर्स, अनमोल इलेवन और RCB बोलानी।
आयोजक समिति के अनुसार प्रतियोगिता लीग और नॉकआउट फॉर्मेट में खेली जाएगी। प्रत्येक मैच 12 ओवरों का होगा। विजेता टीम को 60,000 रुपए एवं उपविजेता को 50,000 रुपए और ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।
नीलामी को लेकर पूरे बोलानी क्षेत्र में खिलाड़ियों, खेलप्रेमियों और टीम मालिकों में भारी उत्साह देखने को मिला। नीलामी के दौरान फ्रेंड्स फॉरएवर फाउंडेशन के सदस्य एवं वरिष्ठ क्रिकेटर बुना महांति, मानस प्रधान, प्रभाकर सेठी, दिपु सेनापति, अभिजीत सिंह, सुधीर नायक, करन हरिजन, शैलेश नाग सहित अन्य अधिकारी और सभी टीम मालिक उपस्थित रहे।
मार्केट प्रीमियर लीग–5 की तैयारियों के साथ ही अब बोलानी में क्रिकेट का रोमांच अपने चरम पर है।