Latest News

बोलानी खान प्रबन्धन ने जबरन क्वार्टर कब्जा को कराया खाली ।

Dec 02, 2025
Odishakhabar:

बोलानी, 2 दिसंबर (स्वतंत्र प्रतिनिधि) – सेल के सेंट्रल माइनिंग एंड लॉजिस्टिक डिवीजन (CMLO) अंतर्गत बोलानी लौह खदान प्रशासन ने टाउनशिप में वर्षों से चल रहे जबरन क्वार्टर कब्जे पर कड़ा रुख अपनाते हुए एक एलआईसी एजेंट से कब्जा छुड़ाकर सरकारी क्वार्टर को वापस अपने नियंत्रण में ले लिया है।

सूत्रों के अनुसार, बोलानी टाउनशिप स्थित खदान कर्मियों की आवासीय कॉलोनी के F-50 क्वार्टर पर एलआईसी एजेंट अमोल साव नामक व्यक्ति ने लंबे समय से गैरकानूनी रूप से कब्जा कर रखा था। इस अवैध कब्जे के खिलाफ खदान HR विभाग के अधीन रहने वाला भू-संपत्ति विभाग कोर्ट गया था। कोर्ट ने क्वार्टर को तुरंत खाली करने का निर्देश भी जारी किया था, लेकिन निर्देश के बावजूद उक्त व्यक्ति ने क्वार्टर खाली नहीं किया।

इसके बाद खदान प्रशासन ने नोटिस जारी किया, फिर भी कब्जेदार ने क्वार्टर नहीं लौटाया। शनिवार को HR महाप्रबंधक विजय केविन घोष, भू-संपत्ति अधिकारी तथा CISF की टीम क्वार्टर खाली करवाने के लिए मौके पर पहुँची। इसी दौरान उक्त कब्जाधारी ने एक दिन की मोहलत मांगी। खदान प्रबंधन ने मानवीय आधार पर अवसर देते हुए एक दिन का समय दिया, जिसके बाद उसने क्वार्टर प्रशासन को सौंप दिया।

प्रबंधन की इस सख्त कार्रवाई के बाद टाउनशिप में मौजूद अन्य कब्जाधारियों में भी हड़कंप मच गया है। खदान प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि चरणबद्ध तरीके से सभी अवैध कब्जे हटाए जाएंगे और किसी भी प्रकार की अनधिकृत दख़लअंदाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

गौरतलब है कि खदान कर्मियों के लिए बने कई क्वार्टरों पर बाहरी कंपनियों के कर्मचारी तथा कुछ व्यवसायियों ने वर्षों से कब्जा कर रखा है। लेकिन अब HR विभाग की कड़ी कार्रवाई के चलते ये सभी अवैध कब्जाधारी डर की स्थिति में हैं और जल्द ही पूरे टाउनशिप में अवैध कब्जे समाप्त होने की संभावना दिख रही है। इस गैरकानूनी कब्जे को हटाकर  खान प्रबंधन बोलानी खान में कार्यरत ठेका श्रमिकों को देने की मांग कई श्रमिक नेताओं द्वारा किया गया है । 

Related Post