बोलानी, 5/6 : बोलानी खदान के विद्युत विभाग में कार्यरत एक ठेका कर्मी बिजली के खंभे से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल कर्मी की पहचान बलराम दास के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बोलानी खदान के पेट्रोल पंप के समीप नव-निर्मित कार्यालय भवन में विद्युत कनेक्शन का कार्य चल रहा था, उसी दौरान यह हादसा हुआ।
सहकर्मियों के अनुसार, दोपहर के समय बलराम एक बिजली के खंभे पर चढ़कर काम कर रहे थे, तभी अचानक नीचे गिर पड़े। सौभाग्यवश, नीचे मौजूद सहकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें पकड़ लिया जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई।
घटना के तुरंत बाद बलराम को बोलानी खदान अस्पताल ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों की टीम ने उनका परीक्षण किया और उनकी स्थिति अब स्थिर बताई जा रही है। सहकर्मियों का कहना है कि संभवतः बलराम को चक्कर आने के कारण गिरावट हुई होगी, न कि बिजली के झटके से।
दूसरी ओर, विद्युत विभाग, खदान सुरक्षा विभाग और अन्य संबद्ध अधिकारी घटना की सूचना पाकर अस्पताल पहुँचे और बलराम की स्थिति एवं दुर्घटना के कारणों की जानकारी ली।