Latest News

सावधानी ही सुरक्षा – बोलानी में चला डेंगू जागरूकता अभियान

Jul 22, 2025
Odishakhabar:

बोलानी, 22 जुलाई (शिबाशीष नंदा) – भारत सरकार के सार्वजनिक उपक्रम स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के अधीनस्थ बोलानी खदान अस्पताल की ओर से मंगलवार को डेंगू जैसी घातक बीमारी के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु एक जागरूकता रथ का शुभारंभ किया गया। यह कार्यक्रम अस्पताल परिसर में आयोजित हुआ, जहां अतिरिक्त मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. थानेश्वर सोरेन ने रथ की उद्घाटन कर रवाना किये।

इस रथ का उद्देश्य खदान क्षेत्र व आस-पास के इलाकों में डेंगू के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु जनजागरूकता बढ़ाना है। यह रथ खदान टाउनशिप से लेकर आसपास के गांवों तक भ्रमण करेगा और लोगों को डेंगू से बचाव, लक्षण और इलाज की जानकारी देगा।

डॉ. सोरेन ने जानकारी दी कि मच्छरों की उत्पत्ति को जड़ से खत्म करने के लिए मच्छर धुआं, लार्वा नाशक उपाय और अन्य गतिविधियां भी अस्पताल की ओर से शुरू की गई हैं। उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में फॉगिंग एवं लार्वा विनाश कार्यों के लिए आवश्यक ठेका कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई जा रही है।

साथ ही सिविल विभाग के साथ मिलकर उन स्थानों की पहचान की जा रही है जहां पानी जमा हो रहा है। ऐसे स्थानों पर जल निकासी की व्यवस्था की जाएगी तथा खुले में पड़े कूड़े-कचरे को भी हटाने हेतु विशेष अभियान चलाया जाएगा।

इस उद्घाटन समारोह में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. माया माझी, डॉ. सिद्धार्थ दास, डॉ. मधुमिता महांती, डॉ. राजीव कुमार, डॉ. अभिषेक मारांडी सहित अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मी व कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Related Post