Latest News

टाटा पावर की लापरवाही से गई श्रमिक की जान, स्थानीयों में आक्रोश

Jul 24, 2025
Odishakhabar:

बोलानी, 24 जुलाई (शिबाशीष नंदा) –

बोलानी थाना अंतर्गत बोलानी खनन टाउनशिप स्थित मॉडर्न हटिंग में एक दर्दनाक हादसे में एक श्रमिक की बिजली करंट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान बोलानी रेल साइडिंग में कार्यरत श्रमिक उधिआ महाकुड़ के रूप में हुई है।

परिवारवालों का आरोप है कि पिछले चार दिनों से टाटा पावर कंपनी द्वारा आपूर्ति की जा रही बिजली में बार-बार शॉर्ट सर्किट हो रहा था। इस वजह से उधिआ महाकुड़ के घर और आस-पड़ोस के घरों की दीवारें भी चार्ज हो रही थीं। इस बारे में स्थानीय टाटा पावर ऑफिस और बिजली विभाग के कर्मचारियों को कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

गुरुवार दोपहर, जब उधिआ काम से लौटकर कपड़े बदलने घर में लगे हुए कपड़े सुखाने की तार के संस्पर्श में आये तो उच्च शक्ति सम्पन्न बिजली की चपेट में आ गये । लगभग 15 मिनट बाद जब परिजन घर आए तो उन्होंने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद इलाके में टाटा पावर के खिलाफ आक्रोश फूट पड़ा। स्थानीय लोगों ने बोलानी अस्पताल में शव रखकर मुआवजे की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। बाद में जब टाटा पावर के कनिष्ठ अभियंता प्रताप राउत मौके पर पहुंचे तो लोगों ने उन्हें घेर लिया।स्थिति तब शांत हुई जब टाटा पावर ने मृतक के बड़े बेटे को अनुबंधित कर्मचारी के रूप में नियोजन देने, अंतिम संस्कार के लिए ₹10,000 की नगद सहायता तथा रेडक्रॉस के माध्यम से मुआवजा देने का आश्वासन दिया।

बोलानी पुलिस ने मामले को लेकर अप्राकृतिक मृत्यु का केस दर्ज किया है और रात हो जाने के कारण शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की जानकारी दी है।

स्थानीय लोग टाटा पावर की घोर लापरवाही को इस हादसे का जिम्मेदार मानते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। एक बार फिर यह सवाल खड़ा हो गया है कि क्या किसी की जान जाने के बाद ही व्यवस्था जागेगी?

Related Post