Latest News

बोलानी खदान में पूरी तरह ब्लैक आउट के 10 दिन बाद बिजली आपूर्ति सम्भव । 10 दिनों में 100 करोड़ से ज्यादा रुपये का उत्पादन नुकसान।

Jan 20, 2024
Odishakhabar:Electricity-reconnected-after-10-days-in-SAIL-BOM

 बोलानी, 20/1 - राष्ट्रायात उद्यम सेल के राउरकेला स्टील प्लांट के तहत ओडिशा खान समूह की मुख्य खदान मानी जाने वाली बोलानी अयस्क खान  में 10 दिनों के पूर्ण ब्लैकआउट के बाद,आज शाम लगभग 4 बजे बिजली बहाल की गई। ट्रांसफार्मर की खराबी के कारण पिछले 10 दिनों से बोलानी खान क्षेत्र सहित खान के अवासिक कलोनी क्षेत्र में बिजली सप्लाई बंद थी । बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण बोलानी खान को 10 दिनों में 100 करोड़ रुपये से अधिक का उत्पादन नुकसान हुआ है।  मालूम हो कि ब्लैकआउट के बाद बलानी लौह खदान में लौह अयस्क का खनन और उत्पादन पूरी तरह से बंद हो गया था और बलानी खदान की आवासीय कॉलोनी में पूरी तरह से अंधेरा छा गया था । खनन प्रवन्धन की तत्परता के परिणामस्वरूप, लगभग 60 घंटे के बाद, टीपीएनओडीएल के साथ एक अस्थायी समझौता किया गया और आवासीय कॉलोनी क्षेत्र में बारी बारी से प्रतिदिन एक घंटे के लिए बिजली प्रदान की जाती रही।  गौरतलब है कि इसी महीने की 10 तारीख को सुबह करीब 7 .30 बजे बलानी खदान के ग्रिड में हाई पावर का ट्रांसफार्मर किसी कारण से खराब हो गया था । बता दें कि बोलानी खदान में वैकल्पिक ट्रांसफार्मर उपलब्ध रहते हुए भी उन्हें समय रहते बनवाया नहीं गया जिस से  बिजली आपूर्ति बहाल नहीं की जा सकी। वहीं बोकारो स्टील प्लांट से ट्रांसफार्मर आने के बाद बोलानी खान में आज दोपहर4 बजे बिजली कनेक्शन बहाल कर दिया गया है । एक तरफ बिजली आपूर्ति होने से  खान श्रमिकों और अधिकारियों में खुशी देखी गयी वहीं दूसरी और खान श्रमिक और साधारण जनता ने खान उत्पादन के 10 दिनों के बंद होने से हुए राष्ट्रीय नुकसान के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है ।

Related Post