बोलानी, 30 दिसंबर (स्वतंत्र प्रतिनिधि) — स्थानीय क्रिकेट खेल मैदान में फ्रेंड्स फॉर एवर के तत्वावधान में आयोजित एमपीएल सीजन–5 क्रिकेट टूर्नामेंट का मंगलवार को भव्य समापन हो गया। 20 दिसंबर से शुरू हुई इस प्रतियोगिता में स्थानीय क्षेत्र की कुल 6 फ्रेंचाइज़ी टीमों ने भाग लिया।
फाइनल मुकाबले में रोमांचक प्रदर्शन करते हुए आरसीबी टीम ने जय मां तारिणी टीम को पराजित कर खिताब अपने नाम किया। पुरस्कार वितरण समारोह में पटना विधायक अखिल चंद्र नायक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने विजेता आरसीबी टीम को ₹60,000 नकद एवं ट्रॉफी, जबकि उपविजेता टीम को ₹50,000 नकद एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया।
विनय चौधरी के संयोजन में आयोजित इस समारोह में राज्य भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. मुरली शर्मा मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती और ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी खेल प्रतिभाओं को निखारने तथा खेल विकास को बढ़ावा देने के लिए इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन अत्यंत आवश्यक है। साथ ही उन्होंने स्थानीय क्षेत्र में खेल अवसंरचना के विकास की आवश्यकता पर भी मुख्य अतिथियों का ध्यान आकर्षित किया।
डॉ. शर्मा ने कहा कि खनन एवं औद्योगिक क्षेत्र होने के बावजूद यहां खेल सुविधाओं के विस्तार की अपार संभावनाएं हैं और इस दिशा में निरंतर प्रयास किए जाएंगे।
जोड़ा थाना प्रभारी प्रशांत सामल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए आयोजकों के प्रयासों की सराहना की।
टूर्नामेंट के सफल आयोजन एवं संचालन में रंजीत पलाई, करण हरिजन, सुधीर नायक, देवपति यादव, अजय प्रसाद, महाजन चौधरी सहित अन्य सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।