Latest News

लोकप्रिय ओड़िआ दैनिक "समाज" व "बोलानी खान" के संयुक्त प्रयास से भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित

Jul 25, 2025
Odishakhabar:

उत्कलमणि पं. गोपबंधु उद्यान के नाम से नामित हुआ हरित परिसर

📍 बोलानी, 25 जुलाई (शिबाशीष नंदा):

ओडिशा के प्रमुख लोकप्रिय समाचार पत्र ‘समाज’ एवं बोलानी खान के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को सत्संग मंदिर के पास एक विशाल समूह फल वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

🌿 इस मौके पर बोलानी खान के मुख्य महाप्रबंधक श्री जयदेब चट्टोपाध्याय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। विशेष अतिथि के रूप में बड़बिल वन प्रखंड के वन अधिकारी श्री संजीव राउत की उपस्थिति रही, वहीं बोलानी अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. टी. सोरेन, महाप्रबंधक (मैकेनिकल एवं प्लांट) श्री बुद्धदेव नायक, महाप्रबंधक (प्लांट) श्री सौमेंद्र पटनायक, उपमहाप्रबंधक (सिविल) श्री उमेश प्रसाद, सह महाप्रबंधक (सिविल) श्री संजीव कुमार और एमएम विभाग के प्रमुख श्री राजेन्द्र नारायण साहू सम्मानित अतिथियों के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित थे। 🌱

🙌 समाजसेवी संगठन बसुंधरा के निदेशक श्री विवेकानंद नंद, सत्संग मंदिर प्रमुख श्री भवानी शंकर माइती तथा जिला परिषद सदस्य श्री शशिकांत खिलार भी मंच पर उपस्थित रहे।

🎒 इस आयोजन में बोलानी क्षेत्र के कई स्कूलों के प्रधानाध्यापक, शिक्षकगण, महिला संगठन, श्रमिक नेता, सामाजिक संस्थाएं एवं स्थानीय गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए।

🌳 100 से अधिक फलदार पौधों का रोपण किया गया, जिनमें आम, सीता फल, लीची, बेल, संतरा, नींबू, चीकू आदि शामिल थे। 🌺

🎤 मुख्य अतिथि श्री चट्टोपाध्याय ने अपने संबोधन में वृक्षारोपण की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि यह पर्यावरण संतुलन और भावी पीढ़ी के लिए अनिवार्य है।

🌲 विशेष अतिथि श्री संजीव राउत ने खनन क्षेत्र में पर्यावरण क्षति की पूर्ति हेतु वृक्षारोपण जैसे कार्यक्रमों की सराहना की।

📣 इस मौके पर मुख्य अतिथि ने उद्यान को दैनिक समाज के संस्थापक ‘उत्कलमणि पंडित गोपबंधु दास उद्यान’ के नाम से नामित करने की घोषणा की, जिसे उपस्थित जनसमूह ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। 🌼

📋 कार्यक्रम का संचालन बोलानी खान के ई एंड एल विभाग के महाप्रबंधक श्री राधाकांत जेना, सह महाप्रबंधक श्री तापस साहू, विभाग के कर्मचारी , दैनिक समाज के पाठक गण तथा बोलानी प्रतिनिधि ने की ।  

Related Post